शिमला: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना अतिआवश्यक होता है. सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए हिमाचल प्रदेश के दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी मताधिकार का प्रयोग कर सभी मतदाताओं को संदेश दिया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आज 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. यहां पर मतदान को लेकर युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला. बुजुर्ग और दिव्यांग सभी सुबह से वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर नजर आए.
बता दें, प्रदेश भर में 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं, प्रदेशभर से भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), माकपा, बसपा और निर्दलीय समेत 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे जिनके भाग्य का फैसला 8 दिसंबर को घोषित होंगा.
प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर हैं. मतदान के दौरान 142 बूथ महिलाओं और 37 दिव्यांग कर्मियों के हवाले किए गए. प्रदेश भर में 136 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए. 7,881 में से 378 अति संवेदनशील और 903 संवेदनशील मतदान केंद्र थे.