शिमलाः कोविड-19 के मामलों को देखते हुए संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा (ईएमआरएस) 2021 को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा सभी एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी बंद रहेंगे.
नहीं होगी 2 मई को निर्धारित संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा
कोविड के बढते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा (ईएमआरएस) 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया है. सभी शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने के कारण प्रदेश सरकार ने 2 मई को निर्धारित संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा (ईएमआरएस) 2021 को स्थगित कर दिया है. इसके अलावा अब एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को भी 1 मई तक बंद रखा जाएगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया निर्णय
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया प्रदेश सरकार ने 1 मई तक सभी एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: संक्रमण बढ़ने पर IGMC में ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव, अब सुबह 8 से 1 बजे तक बनेगी पर्चियां