हमीरपुर: शहर के एक बड़े हिस्से में हाई वोल्टेज के कारण घरों में बड़ा नुकसान हो गया है. हमीरपुर शहर के पूल्ड कॉलोनी और अणु कलां क्षेत्र में बिजली के हाई वोल्टेज के कारण लोगों के घरों में लाखों के उपकरण जल गए हैं. बताया जा रहा है कि दर्जनों घरों में हाई वोल्टेज के कारण लाखों के यह उपकरण एक झटके में बर्बाद हो गए हैं. बिजली बोर्ड हमीरपुर के अधिकारियों के मुताबिक अचानक हाई वोल्टेज आने के कारण नुकसान हुआ है शिकायत मिलने के बाद कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और ट्रांसफार्मर पर भी कार्य शुरू करवा दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के इस क्षेत्र में बिजली बोर्ड की लाइन में अचानक हाई वोल्टेज की सप्लाई जैसे ही आई तो बिजली के उपकरणों के जोर-जोर के पटाखे होने लगे. यह आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर भी निकल गए. अचानक आई हाई वोल्टेज के कारण घरों में लगे बिजली के उपकरणों से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया और लोग घबराकर घरों से बाहर दौड़ने लगे. जब तक लोग संभलते उनका लाखों का नुकसान हो चुका था. टीवी फ्रिज ऐसे से लेकर कई अन्य बिजली के उपकरण हाई वोल्टेज के कारण बर्बाद हो गए हैं.
स्थानीय लोगों रामलाल दिनेश कुमार यशपाल राणा, बृजलाल शर्मा बाबूराम शर्मा केदारनाथ रामलाल ठाकुर विशाल राणा जसवीर ठाकुर रामेश्वर ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने शिकायत की है कि उनके घरों में फ्रिज, टीवी और अन्य कई उपकरण राख हो गए हैं. इन लोगों का कहना है कि उनके घरों के साथ क्षेत्र के अधिकतर घरों में हाई वोल्टेज से नुकसान हुआ है.
जब इस बारे में बिजली बोर्ड के एक्सईएन राजन गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 33 केवी लाइन में कोई खामी आने की वजह से अचानक शहर के इस क्षेत्र में हाई वोल्टेज लाइन में आ गई थी. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही कर्मचारी कार्य में जुट गए हैं. कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर की चेकिंग के लिए भेज दिया गया है.