शिमला: देशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 अप्रैल, 2019 को जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के टांडी में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. ये जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने दी.
चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी संसदीय क्षेत्रों में 16 अप्रैल 2019 को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर16 अप्रैल, 2019 को अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होने वाले जनसम्पर्क अभियान में उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 16 अप्रैल, 2019 को सुबह खज्जियार और दोपहर को समय ओडा, बसोधन में उपस्थित रहेंगे. इसके बाद शाम को वे उदयपुर और साच में होने वाले जनसम्पर्क अभियान में उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मण्डी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 16 अप्रैल, 2019 को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के भरमौर बाजार और हरसल में नुक्कड़ सभा में जनता के साथ प्रत्यक्ष संवाद करेंगे. इस मौके पर उनके साथ भरमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जिया लाल भी उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 16 अप्रैल, 2019 को सुबह दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़, चंडी और गोयला में उपस्थित रहेंगे. दोपहर को साई और खरूची में होने वाली नुक्कड़ सभाओं के उपस्थित रहेंगे. इसके बाद शाम को वे चक्का, बद्दी और बरोटीवाला में होने वाली नुक्कड़ सभाओं मे जनता के साथ संवाद करेंगे.