शिमला: समाज और धर्म के ठेकेदारों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ ऐसी क्रूरता की जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला के बाल काटे गए, उसका चेहरे पर कालिख पोती गई और गले में जूतों की माला पहनाकर देवता के रथ के आगे घसीटा गया.
ये घटना हुई है मुख्यमंत्री के गृहजिला में, यहां सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत गाहर में कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला को जादू टोना करने वाली बताकर उसके साथ ये क्रूरता की.
घटना के सीएम जयराम ठाकुर के संज्ञान में आते ही सीएम ने एसपी मंडी से पूरे मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं. सीएम ने कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
ये है पूरा मामला
मामला मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत गाहर का है. इस गांव में मौजूद समाज और धर्म के कुछ ठेकेदारों ने 81 वर्षीय महिला पर लोगों पर जादूटोना करने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला के बाल काटे गए, उसके चेहरे पर कालिख पोती गई और गले में जूतों की माला पहनाकर देवता के रथ के आगे घसीटा गया.
बता दें कि बुजुर्ग महिला के पति की मौत हो चुकी है और सिर्फ दो बेटियों का सहारा है, जिनकी शादियां हो चुकी हैं. वहीं, एसपी मंडी ने भी डीएसपी सरकाघाट को मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- देवभूमि शर्मसार: 81 वर्षीय महिला के चेहरे पर पोती कालिख, बेदर्दी से घसीटा