शिमला: हिमाचल में लोकसभा की चार सीटों पर महिला मतदाता निर्णायक साबित हो सकती हैं. 51 लाख 54 हजार 854 मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 25 लाख 13 हजार 193 से अधिक है.
हालांकि महिला मतदाताओं के मुकाबले, पुरुष मतदाताओं की तादाद प्रदेश में करीब एक लाख 20 हजार अधिक यानि 26 लाख 41 हजार से अधिक है, बावजूद इसके अब तक के चुनाव में महिला मतदाताओं के प्रतिशत को देखते हुए उन्हें निर्णायक माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव में इस बार प्रदेश के 51 लाख 54 हजार 854 वोटर्स मतदान करेंगे. राज्य निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में 26 लाख 41 हजार 602 पुरुष और 25 लाख 13 हजार 193 मतदाता महिला हैं, जबकि थर्ड जेंडर के भी 59 मतदाता हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज की थी. पिछली बार के नतीजे पर गौर करें तो कांगड़ा संसदीय सीट पर बीजेपी के शांता कुमार ने 456163 वोट हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के चंद्र कुमार को 286091 मत मिले. मंडी संसदीय सीट पर बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा को 362824 और कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को 322968 वोट मिले.
शिमला संसदीय सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कश्यप को 385973 तथा कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा को 301786 वोट मिले. इसी तरह से हमीरपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर को 448035 और कांग्रेस के राजेंद्र राणा को 349632 वोट मिले थे.