ETV Bharat / state

घर से पढ़ाई करने निकले छात्र 'अड्डे' पर जाकर फूंकते हैं बीड़ी और सिगरेट, शाम को बाजार में करते हैं हुड़दंगबाजी - drugs

ठियोग में कई ऐसी जगह हैं, जहां युवाओं ने नशा करने के लिए अड्डे बना रखे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन जगहों पर अक्सर युवाओं को नशे करते देखा जाता है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 30, 2019, 10:48 PM IST

शिमला: पंजाब और हरियाणा के साथ हिमाचल के युवा भी नशे की चपेट में आ चुके हैं. बाहरी राज्यों में बढ़ रहे नशे के व्यापार से अब हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. ठियोग में इन दिनों स्कूल्स और कॉलेजिस में पढ़ रहे युवा नशे के जाल में फसते जा रहे हैं. घर से पढ़ाई करने निकले ये युवा स्कूल या कॉलेज में न जाकर नशे के ठिकानों पर पूरा दिन बिताते हैं.

adf
fd

ठियोग में कई ऐसी जगह हैं, जहां युवाओं ने नशा करने के लिए अड्डे बना रखे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन जगहों पर अक्सर युवाओं को नशे करते देखा जाता है. ठियोग के मुख्य बाजार की कृष्णा गली में स्थित मां भीमाकाली के मंदिर के पास एक पुरानी इमारत में ये युवा अक्सर नशे में धुत्त पाए जाते हैं. इस जगह पर तम्बाकू, सिगरेट, खैनी और बीड़ी के टोटों की भरमार रहती है और कॉलेज के ऊपर चुंदृ के पास इन नशेड़ियों ने अपना ठिकाना बना लिया है.

घर से पढ़ाई करने निकले छात्र 'अड्डे' पर जाकर फूंकते हैं बीड़ी और सिगरेट

नशे में धुत युवा शाम के समय बाजार में बाजार में हुड़दंग मचाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो युवाओं की हरकतों से परेशान है, लेकिन हिंसा और झगड़े के डर से लोग युवाओं को कुछ नहीं बोल पाते. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि लगातार ऐसी जगहों पर गश्त लगाई जानी चाहिए. लोगों का आरोप है कि पुलिस महीने में एक बार इन जगहों पर जाती है और उसके बाद भूल जाती है जिससे युवा बेखौफ नशा करने के बाद बाजार में हुड़दंग करते हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतांग परमिट के नाम पर अब नहीं होगी धांधली, गुलाबा से पहले कोठी बैरियर में होगी वाहनों की जांच

वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस दिन में एक-दो बार ऐसी जगह पर गश्त करेगी और अगर कोई नशे में पाया गया तो उसका मेडिकल कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

शिमला: पंजाब और हरियाणा के साथ हिमाचल के युवा भी नशे की चपेट में आ चुके हैं. बाहरी राज्यों में बढ़ रहे नशे के व्यापार से अब हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. ठियोग में इन दिनों स्कूल्स और कॉलेजिस में पढ़ रहे युवा नशे के जाल में फसते जा रहे हैं. घर से पढ़ाई करने निकले ये युवा स्कूल या कॉलेज में न जाकर नशे के ठिकानों पर पूरा दिन बिताते हैं.

adf
fd

ठियोग में कई ऐसी जगह हैं, जहां युवाओं ने नशा करने के लिए अड्डे बना रखे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन जगहों पर अक्सर युवाओं को नशे करते देखा जाता है. ठियोग के मुख्य बाजार की कृष्णा गली में स्थित मां भीमाकाली के मंदिर के पास एक पुरानी इमारत में ये युवा अक्सर नशे में धुत्त पाए जाते हैं. इस जगह पर तम्बाकू, सिगरेट, खैनी और बीड़ी के टोटों की भरमार रहती है और कॉलेज के ऊपर चुंदृ के पास इन नशेड़ियों ने अपना ठिकाना बना लिया है.

घर से पढ़ाई करने निकले छात्र 'अड्डे' पर जाकर फूंकते हैं बीड़ी और सिगरेट

नशे में धुत युवा शाम के समय बाजार में बाजार में हुड़दंग मचाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो युवाओं की हरकतों से परेशान है, लेकिन हिंसा और झगड़े के डर से लोग युवाओं को कुछ नहीं बोल पाते. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि लगातार ऐसी जगहों पर गश्त लगाई जानी चाहिए. लोगों का आरोप है कि पुलिस महीने में एक बार इन जगहों पर जाती है और उसके बाद भूल जाती है जिससे युवा बेखौफ नशा करने के बाद बाजार में हुड़दंग करते हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतांग परमिट के नाम पर अब नहीं होगी धांधली, गुलाबा से पहले कोठी बैरियर में होगी वाहनों की जांच

वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस दिन में एक-दो बार ऐसी जगह पर गश्त करेगी और अगर कोई नशे में पाया गया तो उसका मेडिकल कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Thu, May 30, 2019, 6:27 PM
Subject: ठियोग बाजार में बने नशे के अड्डे
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


 gali nsha avb 30/5/19 

पंजाब और हरियाणा के बाद अब धीरे धीरे हिमाचल के युवा भी नशे की चपेट में आ गए है।बाहरी राज्यों में बढ़ रही नशे की वारदातों से अब हिमाचल भी अछूता नही रह गया है। ठियोग में इन दिनों स्कूलों और कॉलेजों में पड़ रहे युवा नशे की लत में लगातार धसते जा रहे है।घर से पढ़ाई करने निकले ये युवा स्कूलों और कालेजो को न जाकर नशे के ठिकानों पर पूरा दिन बिताते है।ठियोग में कई ऐसी जगह है जहाँ इन युवाओं को अक्सर देखा जाता है।ठियोग के मुख्य बाजार की कृष्णा गली में स्थित माँ भीमाकाली के मंदिर के पास एक पुरानी इमारत में ये युवा अक्सर नशे की लत में पाए जाते है। इस जगह पर तम्बाकू सिगरेट खैनी ओर बिड़ी के टोंटो की भरमार रहती है।ओर कालेज के ऊपर चुंदृ के पास इन नशेड़ी युवाओं का ठिकाना है। जंहा शराब और बियर कस ठिकाना है।नशे में धुत होकर ये युवा बाजार में शाम के समय अनाब शनाब बातें करते है और लोगों पर धौंस जमाते है। और स्थानीय लोग भी डर के मारे इन युवकों की शिकायत तक नही करते। लोगों का कहना है कि परिजनों को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। की ये स्कूल जाते है कि नही ओर साथ ही पुलिस को भी लगातार ऐसी जगह पर गश्त लगानी चाहिए जहां इन नशेड़ी युवाओं के ठिकाने बने हुए है।लोगों का आरोप है कि पुलिस महीने में एक बार ऐसी गजह पर जाती है। औरउसके बाद भूल जाती है ।जिससे ये युवा बेख़ौफ़ नशा करके बाजार में हुड़दंग करते रहते है।
वन्ही इस मामले पर जब etv भारत ने डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस दिन में एक दो बार ऐसी जगह पर गश्त करेगी और अगर कोई नशे में पाया गया तो उसका मेडिकल कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाईट,,, स्थानीय निवासी
बाईट ,,,डीएसपी ठियोग
कुलविंदर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.