शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर का पायलट ड्राइवर और उनकी सुरक्षा में तैनात जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों ही कर्मचारी सीएम जयराम के साथ उनके विभिन्न दौरों और बैठक में भी शामिल रहे हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया है. इसमें पूर्व सीएम शांता कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. साथ ही उनका ड्राइवर, दो बेटियां और उनका पीएसओ भी कोरोना पाॉजिटिव पाए गए थे. गौरतलब है कि हाल ही में सुखराम चौधरी को कैबिनेट में जगह दी गयी है. इस दौरान भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर तमाम बड़े नेता उनके संपर्क में आये थे. वहीं, अब मुख्यमंत्री का पायलट भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3636 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1230 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 2362 लोग ठीक हुए हैं.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिला सोलन में कोरोना के 47, चंबा में 24, कोरोना के 24, कांगड़ा में 13, कुल्लू में 17, सिरमौर में 20 और ऊना में 16 मामले सामने आए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,71,538 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,66,391 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1511 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.