ETV Bharat / state

अभी तो माइनस में है कांग्रेस सरकार, एक साल के कार्यकाल में किस बात के अंक, जश्न की वजह बताए सुखविंदर सरकार: डॉ. बिंदल - सुक्खू सरकार का कार्यकाल

Rajeev Bindal Targeted Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर डॉ. राजीव बिंदल ने जमकर निशाना साधा है. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तो कांग्रेस सरकार माइनस में है. एक साल के कार्यकाल में किस बात के अंक दिए जाए. सुखविंदर सरकार किस बात की जश्न मना रही है, ये बताए. पढ़िए पूरी खबर...

Dr. Rajeev Bindal
डॉ. राजीव बिंदल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 6:19 AM IST

ईटीवी भारत से डॉ. राजीव बिंदल की खास बातचीत

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को हिमाचल भाजपा के मुखिया डॉ. राजीव बिंदल दस में से एक भी अंक न देने की बात कह रहे हैं. डॉ. बिंदल का कहना है कि अभी तो कांग्रेस सरकार माइनस में है. यही नहीं, भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व जो गारंटियां दी थीं, वे केवल जनता को ठगने के लिए थी. ऐसे में एक साल के जश्न की कोई वजह नहीं दिखाई देती.

'सुक्खू सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया': ईटीवी के साथ बातचीत में डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व 18 से 60 साल की आयु वर्ग वाली 22 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने का वादा किया था. मौजूदा समय में एक भी महिला को ये पैसा नहीं मिला है. सरकार से ये आशा की जाती है कि जिन वादों के सहारे वो सत्ता तक पहुंची है, उसे पूरा करे. एक साल में कितने वादे पूरे हुए, उसका आकलन होता है. कांग्रेस ने चुनाव पूर्व कहा था कि पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. भैंस का दूध सौ रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध अस्सी रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोजाना दस लीटर दूध खरीदने का वादा किया गया था. पशुपालक ने कर्ज लेकर भैंस खरीद ली और सरकार ने दूध नहीं लिया.

'किस बात का जश्न मना रही सुक्खू सरकार': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ये सारी गारंटियां अधूरी हैं तो जश्न किस बात का है? दो रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का वादा किया था. पशुपालक एक साल से गोबर इकट्ठा कर रहा था, सरकार ने नहीं खरीदा और अब कह रहे हैं कि खाद खरीदेंगे। ऐसे में जश्न किस बात का मनाया जा रहा है। सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने वाला संस्थान ही बंद कर दिया?

'सीएम सुक्खू को कर्ज दिखा तो गांरटियां क्यों दी': कर्ज को लेकर एक सवाल पर डॉ. बिंदल ने कहा जब वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता छोड़कर गई थी तो पचास हजार करोड़ रुपए के करीब कर्ज था. जयराम सरकार ने सत्ता छोड़ी तो 69 हजार करोड़ रुपए कर्ज था. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 69 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिख रहा था तो गारंटियां क्यों दी. डॉ. बिंदल ने तंज कसते हुए कहा सुखविंदर सरकार बार-बार कह रही है कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है तो क्या केंद्र के पैसे से गारंटियां पूरी करनी थी?

'कर्मचारियों को डीए और एरियर क्यों नहीं दिया गया': डॉ. बिंदल ने ओपीएस बहाली के सवाल पर कहा कि 1.36 लाख कर्मचारियों में से चंद कर्मचारी 2027 से पहले रिटायर होंगे. ऐसे में इस सरकार के ऊपर कोई बोझ नहीं होगा, लेकिन यहां सवाल ये है कि डीए व एरियर क्यों नहीं दिया गया?. छोटे कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्कर, आउटसोर्स, रिटायरीज को क्या मिला? सरकार को इसका हिसाब देना चाहिए.

ऑपरेशन लोटस पर राजीव बिंदल का बयान: वहीं, कांग्रेस पीसीसी चीफ के एक साल के जश्न से जुड़े सवाल और उससे उपजे ऑपरेशन लोटस की चर्चा पर डॉ. बिंदल ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान में कहा था कि भाजपा सरकार के समय खनन घोटाला हुआ, जिससे राज्य को सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इस पर डॉ. बिंदल ने कहा कि अब तो कांग्रेस की सरकार है, क्यों नहीं जांच करवाते? डॉ. बिंदल ने ये भी तंज कसा कि कांग्रेस सरकार एक साल चली है, इस बात का जश्न जरूर मनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 'करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद चली आती है'

ईटीवी भारत से डॉ. राजीव बिंदल की खास बातचीत

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को हिमाचल भाजपा के मुखिया डॉ. राजीव बिंदल दस में से एक भी अंक न देने की बात कह रहे हैं. डॉ. बिंदल का कहना है कि अभी तो कांग्रेस सरकार माइनस में है. यही नहीं, भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व जो गारंटियां दी थीं, वे केवल जनता को ठगने के लिए थी. ऐसे में एक साल के जश्न की कोई वजह नहीं दिखाई देती.

'सुक्खू सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया': ईटीवी के साथ बातचीत में डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व 18 से 60 साल की आयु वर्ग वाली 22 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने का वादा किया था. मौजूदा समय में एक भी महिला को ये पैसा नहीं मिला है. सरकार से ये आशा की जाती है कि जिन वादों के सहारे वो सत्ता तक पहुंची है, उसे पूरा करे. एक साल में कितने वादे पूरे हुए, उसका आकलन होता है. कांग्रेस ने चुनाव पूर्व कहा था कि पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. भैंस का दूध सौ रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध अस्सी रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोजाना दस लीटर दूध खरीदने का वादा किया गया था. पशुपालक ने कर्ज लेकर भैंस खरीद ली और सरकार ने दूध नहीं लिया.

'किस बात का जश्न मना रही सुक्खू सरकार': डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ये सारी गारंटियां अधूरी हैं तो जश्न किस बात का है? दो रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने का वादा किया था. पशुपालक एक साल से गोबर इकट्ठा कर रहा था, सरकार ने नहीं खरीदा और अब कह रहे हैं कि खाद खरीदेंगे। ऐसे में जश्न किस बात का मनाया जा रहा है। सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने वाला संस्थान ही बंद कर दिया?

'सीएम सुक्खू को कर्ज दिखा तो गांरटियां क्यों दी': कर्ज को लेकर एक सवाल पर डॉ. बिंदल ने कहा जब वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता छोड़कर गई थी तो पचास हजार करोड़ रुपए के करीब कर्ज था. जयराम सरकार ने सत्ता छोड़ी तो 69 हजार करोड़ रुपए कर्ज था. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 69 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिख रहा था तो गारंटियां क्यों दी. डॉ. बिंदल ने तंज कसते हुए कहा सुखविंदर सरकार बार-बार कह रही है कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है तो क्या केंद्र के पैसे से गारंटियां पूरी करनी थी?

'कर्मचारियों को डीए और एरियर क्यों नहीं दिया गया': डॉ. बिंदल ने ओपीएस बहाली के सवाल पर कहा कि 1.36 लाख कर्मचारियों में से चंद कर्मचारी 2027 से पहले रिटायर होंगे. ऐसे में इस सरकार के ऊपर कोई बोझ नहीं होगा, लेकिन यहां सवाल ये है कि डीए व एरियर क्यों नहीं दिया गया?. छोटे कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्कर, आउटसोर्स, रिटायरीज को क्या मिला? सरकार को इसका हिसाब देना चाहिए.

ऑपरेशन लोटस पर राजीव बिंदल का बयान: वहीं, कांग्रेस पीसीसी चीफ के एक साल के जश्न से जुड़े सवाल और उससे उपजे ऑपरेशन लोटस की चर्चा पर डॉ. बिंदल ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बयान में कहा था कि भाजपा सरकार के समय खनन घोटाला हुआ, जिससे राज्य को सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इस पर डॉ. बिंदल ने कहा कि अब तो कांग्रेस की सरकार है, क्यों नहीं जांच करवाते? डॉ. बिंदल ने ये भी तंज कसा कि कांग्रेस सरकार एक साल चली है, इस बात का जश्न जरूर मनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 'करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद चली आती है'

Last Updated : Dec 10, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.