शिमला: कोरोना वायरस को लेकर अगले आदेश तक प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. वहीं दूसरी ओर कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में घरेलू हिंसा बढ़ी है. यह बात डीजीपी एसआर मरडी ने कही. डीजीपी का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान लोगों का रोजगार छीनने और घरों में रहने के कारणघरेलू हिंसा बढ़ रही है.
डीजीपी एसआर मरडी ने लोगों से अपील की है कि वह सयंम बनाये रखें. कोरोना का संकट सबसे बड़ा है. हम सबको इससे लड़ना है. उन्होंने लोगों से घर में रहकर सयंम से काम लेने कहा है. हमीरपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आये हैं, जिनकी हिस्ट्री कहीं बाहर की नहीं है. सीडीआर से उनका पता लगाया जायेगा.
डीजीपी ने पंचायत प्रधानों को भी निर्देश दिया है कि वह अपने गांव में कोई बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचित करें. ताकि उसे क्वारंटाइन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा