रामपुर: शिमला के रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय फाग मेले के लिए देव आगमन शुरू हो गया है. जिनका आज नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद की अध्यक्ष और पार्षद द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति कश्यप ने कहा की 25 देवी-देवताओं को फाग मेले के लिए निमंत्रण दिया गया है. जिसको लेकर वीरवार से देवी-देवताओं का आना शुरू हो गया है. वहीं, शाम तक सभी देवी-देवता पहुंच जाएंगे.
राज दरबार पहुंच रहे सभी देवी-देवताओं का स्वागत नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. अभी तक दरबार में 12 के करीब देवता पहुंचे हैं. प्रीति कश्यप ने बताया कि 10 मार्च को शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. सभी देवलु अपने देवताओं के साथ बाजार से होकर इसमें भाग लेंगे. इस बार फाग मेले को अधिक आकर्षित बनाने के लिए शोभा यात्रा में देवलु पारंपरिक वेशभूषा में प्रदर्शन करेंगे. जिन्हें नगर परिषद द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
वहीं, राजपरिवार की और से दरबार में एमपी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं. जो आने वाले सभी देवताओं का स्वागत करेंगी और सभी देवताओं का आशीर्वाद लेंगी. बता दें की हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है. यहां लोगों को देवी-देवताओं के प्रति काफी आस्था है. हिमाचल में आयोजित होने वाले लगभग सभी मेलों से देवी-देवताओं का संबंध है.
रामपुर बुशहर का फाग मेला एक ऐतिहासिक मेला है. यह मेला रामपुर में कई वर्षों से राजाओं के काल से आयोजित किया जाता रहा है. यह मेला बसंत आगमन को लेकर आयोजित किया जाता है. होली के दिन शाम के समय यहां पर कई देवी-देवता पहुंचते हैं, जो होलिका दहन कर दूसरे दिन से फाग मेले का आयोजन शुरू करते हैं. पहले राज दरबार में राजाओं द्वारा इस परंपरा का निर्वहन किया जाता था. लेकिन अब इसका विधिवत रूप से शुभारंभ नगर परिषद रामपुर द्वारा किया जाता है.
इस अवसर पर एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया यह एक पारंपरिक व ऐतिहासिक मेला है. उन्होंने कहा कि देव परंपरा से जुड़ी हमारी लोक संस्कृति है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें और इसे सफल बनाएं. उन्होंने बताया कि जो भी लोग यहां पर आएंगे उनका स्वागत किया जाएगा है. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वह सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखेंगे.
ये भी पढ़ें: फलदार पौधों को खरीदने के लिए नौणी विवि में हिमाचल के इन राज्यों से भी पहुंच रहे किसान-बागवान