ETV Bharat / state

अनुशासन को लेकर कांग्रेस हुई सख्त, नगर निगम चुनाव में बागियों पर होगी कार्रवाई - शिमला लेटेस्ट न्यूज

सोमवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुशासन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें शिकायतों पर गहन मंथन किया गया. कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि इसके बगैर कोई भी दल या परिवार आगे नही बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि अनुशासन सबके लिए बहुत जरूरी है.

congress office shimla news, कांग्रेस कार्यालय शिमला समाचार
विप्लव ठाकुर, अध्यक्ष, अनुशासन समिति
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:53 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस अनुशासन को लेकर सख्त हो गई है और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुशासन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें शिकायतों पर गहन मंथन किया गया.

कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि इसके बगैर कोई भी दल या परिवार आगे नही बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि अनुशासन सबके लिए बहुत जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

विप्लव ठाकुर ने बताया कि आज समिति के सभी सदस्यों को जिलाबार जिम्मेदारी सौंप दी गई है जो इन जिलों से सम्बंधित पार्टी की किसी भी शिकायत का पूरा अध्ययन कर अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें देंगे. उसके बाद किसी भी शिकायत पर पूरे गुणदोष के आधार पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा नेता हो, या छोटे से छोटा, नियम सबके लिए बराबर है.

विप्लव ने बताया कि वह स्वंम कांगड़ा व शिमला जिलों से सम्बंधित कांग्रेस पार्टी की शिकायतों को देखेगी, जबकि विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सोलन, सिरमौर, केवल सिंह पठानियां सचिव सदस्य के साथ-साथ मंडी व हमीरपुर, चेतराम ठाकुर किन्नौर, लाहौल स्पिति व कुल्लू, संजय अवस्थी ऊना, चम्बा व बिलासपुर का कार्य को देखेगे. शर्मिला पटियाल समन्वयक के तौर पर कार्य को देखेगी.

राजनैतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना देनी होगी

विप्लव ठाकुर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी नेताओं, पदाधिकारी, अग्रणी संगठन और कांग्रेस पार्टी के सभी विभागों से कहा गया है कि उन्हें अपने किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबंधित जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को देनी होगी.

इसके अतिरिक्त कोई भी नेता,पदाधिकारी, अग्रणी सगठनों के पदाधिकारी अपने किसी नेता के खिलाफ मीडिया या सोशल मीडिया में जाता है तो यह भी अनुशासनहीनता के दायरे में माना जायेगा और उसके खिलाफ पार्टी नियमों के तहत कार्रवाई होगी.

टिकट न मिलने से रूष्ट नेताओं पर नजर

विप्लव ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता यदि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ आजाद चुनाव लड़ता है या खिलाफ काम करता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट के दावेदार कई होते हैं, लेकिन टिकट एक को ही मिलता है. मिल बैठकर आपस में गिले शिकवे दूर करने चाहिए. विप्लव ठाकुर ने कहा कि पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर मीडिया व सोशल मीडिया में जाने की इजाजत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं लिहाजा सभी को संगठन के लिए काम करना है. इस चुनाव में संगठन सभी पर नजर रखेगा और कोई भी मामला ध्यान में आता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी तय है. उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति के पास मंडी, सोलन, किन्नौर व चंबा से अनुशासनहीनता को लेकर शिकायतें पहुंची हुई हैं जिनको जल्द हल कर दिया जाएगा. पुरानी भी कुछ शिकायतें हैं जिनके बारे में सूचनाएं आ चुकी हैं और छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ें- आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS

शिमला: हिमाचल कांग्रेस अनुशासन को लेकर सख्त हो गई है और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुशासन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें शिकायतों पर गहन मंथन किया गया.

कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि इसके बगैर कोई भी दल या परिवार आगे नही बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि अनुशासन सबके लिए बहुत जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

विप्लव ठाकुर ने बताया कि आज समिति के सभी सदस्यों को जिलाबार जिम्मेदारी सौंप दी गई है जो इन जिलों से सम्बंधित पार्टी की किसी भी शिकायत का पूरा अध्ययन कर अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें देंगे. उसके बाद किसी भी शिकायत पर पूरे गुणदोष के आधार पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा नेता हो, या छोटे से छोटा, नियम सबके लिए बराबर है.

विप्लव ने बताया कि वह स्वंम कांगड़ा व शिमला जिलों से सम्बंधित कांग्रेस पार्टी की शिकायतों को देखेगी, जबकि विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सोलन, सिरमौर, केवल सिंह पठानियां सचिव सदस्य के साथ-साथ मंडी व हमीरपुर, चेतराम ठाकुर किन्नौर, लाहौल स्पिति व कुल्लू, संजय अवस्थी ऊना, चम्बा व बिलासपुर का कार्य को देखेगे. शर्मिला पटियाल समन्वयक के तौर पर कार्य को देखेगी.

राजनैतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना देनी होगी

विप्लव ठाकुर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी नेताओं, पदाधिकारी, अग्रणी संगठन और कांग्रेस पार्टी के सभी विभागों से कहा गया है कि उन्हें अपने किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबंधित जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को देनी होगी.

इसके अतिरिक्त कोई भी नेता,पदाधिकारी, अग्रणी सगठनों के पदाधिकारी अपने किसी नेता के खिलाफ मीडिया या सोशल मीडिया में जाता है तो यह भी अनुशासनहीनता के दायरे में माना जायेगा और उसके खिलाफ पार्टी नियमों के तहत कार्रवाई होगी.

टिकट न मिलने से रूष्ट नेताओं पर नजर

विप्लव ठाकुर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता यदि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ आजाद चुनाव लड़ता है या खिलाफ काम करता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट के दावेदार कई होते हैं, लेकिन टिकट एक को ही मिलता है. मिल बैठकर आपस में गिले शिकवे दूर करने चाहिए. विप्लव ठाकुर ने कहा कि पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर मीडिया व सोशल मीडिया में जाने की इजाजत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं लिहाजा सभी को संगठन के लिए काम करना है. इस चुनाव में संगठन सभी पर नजर रखेगा और कोई भी मामला ध्यान में आता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी तय है. उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति के पास मंडी, सोलन, किन्नौर व चंबा से अनुशासनहीनता को लेकर शिकायतें पहुंची हुई हैं जिनको जल्द हल कर दिया जाएगा. पुरानी भी कुछ शिकायतें हैं जिनके बारे में सूचनाएं आ चुकी हैं और छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ें- आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.