शिमलाः सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने केंद्रीय विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान एसजेवीएन अध्यक्ष ने विद्युत मंत्री को भारत, नेपाल और भूटान में चल रही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा एसजेवीएन अध्यक्ष ने पीएम मोदी के सपने हर घर 24x7 बिजली पहुंचाने के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि एसजेवीएन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस लक्ष्य को की पूर्ति कर ली जाएगी.
एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि एसजेवीएन उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में काम कर सरकार के संकल्पों की पूर्ति करेगा. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी सतलुज जल निगम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा की है. इसके अलावा सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्री को कार्यभार संभालने पर बधाई दी. उन्होंने राज्य मंत्री को एसजेवीएन और भारत एवं विदेश में निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढें: अनुराग ठाकुर ने संभाला मंत्रालय का पदभार, पीएम मोदी से किया ये वादा