शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानि शनिवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 92.90 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम किन्नौर और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 91.77 रुपये और डीजल 84.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 90.21 रुपये और डीजल 82.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 83.70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 90.79 रुपये और डीजल 83.39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 91.15 रुपये और डीजल 83.80 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 91.59 रुपये और डीजल 85.44 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 83.06 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 93.13 रुपये और डीजल 85.43 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 91.59 रुपये और डीजल 84.13 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सोलन में आज पेट्रोल 90.24 रुपये और डीजल 82.98 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ ऊना में आज पेट्रोल 89.42 रुपये और डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया