शिमला : कोरोना संकट के समय हिमाचल में लोगो मे सकारात्मक ऊर्जा भरने और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए डीजीपी एसआर मरडी को स्टार 2020 से सम्मनित किया जाएगा. अभी इसकी घोषणा हुई है और साथ में प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है. यह सम्मान उन्हें बाद में प्रदान किया जाएगा.
प्रमाण पत्र संस्था के अध्यक्ष संतोष शुक्ला की तरफ से जारी किया गया है. मरडी को यह सम्मान कोरोना महामारी के दौरान सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया गया है. डीजीपी कोरोना वायरस से निपटने में प्रेरणा स्त्रोत बने हैं.
बता दें कोरोना संकट के समय वह रोज वीडियो संदेश के जरिए लोगों में जागरूकता ही नहीं जगाते हैं बल्कि सकारात्मक संदेश फैलाते हैं. वह विनम्रता के साथ लोगों को यह समझाने में कामयाब हुए हैं कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है. उन्होंने पुलिस को लीक से हटकर कार्य करने की भी प्रेरणा दी है.