शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल की दसवीं और 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से शुरु हो रही है. प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षक इसके विरोध में नजर आ रहे हैं. प्री-बोर्ड परीक्षाओं की वजह से 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही बोर्ड की फाइनल परीक्षा के लिए छात्रों के पास तैयारी करने का समय नहीं रहेगा.
प्री-बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग
शिक्षकों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पहले ही काफी समया जाया हो चुका है. इस दौरान छात्रों को बहुत-से कॉन्सेप्ट ठीक से समझ भी नहीं आए हैं. स्कूल खुलने के बाद यही वह समय है, जब शिक्षकों से छात्र अपने विषय को ठीक तरह से समझ सकते हैं. ऐसे में प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठन प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- सिंचाई नहरों का हाल बेहाल
एसएमसी बैठक में भी उठी प्री-बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग
शिक्षकों का यह भी कहना है कि स्कूल की एसएमसी बैठक में भी अभिभावकों ने प्री-बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग रखी है, ताकि बच्चों को पढाई के लिए ज्यादा समय मिल सके. शिक्षा विभाग से हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने दसवीं व बारहवीं की प्री-बॉर्ड परीक्षाओं के स्थगित करने की मांग की है.
छात्र-शिक्षक के बीच संवाद जरुरी
संघ के राज्य अध्यक्ष केसर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई को काफी नुकसाान हुआ है. ऐसे में छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद जरुरी है, ताकि जो कमियां हैं वे दूर की जा सके.
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ भी कर चुका है मांग
प्रवक्ता संघ का कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने से काफी समय जाएगा. इसके बाद अप्रैल में वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं. इससे बच्चों को अपनी कमियों को दूर करने और शिक्षकों को बच्चों की कमियां दूर करने का समय नहीं मिल पाएगा. इससे पहले हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ भी प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग कर चुका है.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच