ETV Bharat / state

PHC टुटू में 5 साल पहले लगाई गई एक्स-रे मशीन बनी 'शोपीस', मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा - स्वास्थ्य विभाग शिमला

शिमला के उपनगर टुटू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी साल पहले लगाई गई एक्सरे मशीन बिना इस्तेमाल किए धूल फांक रही है. इसका उपयोग आज तक मरीजों की सुविधा के लिए हो ही नहीं पाया है. स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन जहां रखी गई है वहां इसकी कोई भी व्यवस्था नहीं है.

PHC टुटू
PHC टुटू
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 1:10 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर टुटू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साल 2016 से लगाई गई एक्सरे मशीन बिना इस्तेमाल किए धूल फांक रही है. इसका उपयोग आज तक मरीजों की सुविधा के लिए हो ही नहीं पाया है. तकनीकी तौर पर इसका कारण ये है कि एक्सरे मशीन के लिए एक ऐसे कमरे की आवश्यकता है जो अलग हो और कमरे की 9 इंच की दिवार हो. स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन जहां रखी गई है वहां इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं है.

वीरभद्र सरकार के समय एक्सरे मशीन का हुआ था उद्घाटन

एक्सरे मशीन वाले कमरे के ठीक सामने ही दंत्त चिकित्सा का कमरा है और ऐसे में क्ष-किरणें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकती है. इसके चलते आज तक रेडियोग्राफर भी नियुक्त नहीं हो पाया है. बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू में एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया था. वहीं, 2017 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद भी एक्स-रे मशीन शुरू नहीं हो पायी.

वीडियो

मरीजों को मशीन का नहीं मिला कोई लाभ

एक्स-रे मशीन के संचालन के लिए कुछ समय पहले रेडियोग्राफर भी डिप्युट किया गया था. बताया जा रहा है कि धामी स्वास्थ्य केंद्र से रेडियोग्राफर टुटू स्वास्थ्य केंद्र के लिए डिप्यूट किया गया था, लेकिन एक्स-रे मशीन के लिए पर्याप्त कमरा नहीं होने के चलते यहां काम शुरू नहीं हो पाया. ऐसे में यहां रेडियोग्राफर भी नहीं है. यही नहीं अब एक्सरे मशीन का वांरटी पीरियड भी समाप्त हो गया है. बिना उपयोग में लाई गई एक्सरे मशीन की सर्विसिंग भी करवाई गई है, लेकिन मरीजों के लिए इसका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब भी पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते बंद है. इसके चलते ब्लड टेस्ट की सुविधा भी यहां लोगों को नहीं मिल रही है. टुटू प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में टुटू, जतोग, ढांडा, हीरानगर, घनाहट्टी और आस पास की पंचायतों से कई लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आते हैं. लोगों का कहना है कि एक्सरे और लैब की सुविधा नहीं होने से मजबूरन आईजीएमसी और रिपन जाना पड़ता है. उनका कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन काम करना शुरू करेगी और रेडियोग्राफर होगा तो इससे कई पंचायतों के लोगों को सुविधा मिल सकेगी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू

जयराम सरकार के समक्ष भी रखा गया था मामला

स्थानीय निवासी और समाजसेवी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2016 से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया गया था. वर्तमान सरकार के समक्ष भी एक्सरे मशीन का मामला लाया गया, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. 2018 में इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में मामला लाया गया था. इसके बाद शोघी में आयोजित जनमंच में भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के समक्ष भी ये मामला उठाया गया, जिस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने टुटू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में जल्द रेडियोग्राफर की तैनाती करने और एक्सरे मशीन चालू करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सभी आश्वासन ठंडे बस्ते में पड़े हैं. नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिमला-कांगड़ा हाईवे पर सड़क के साथ सटे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन शुरू की जाए और रेडियोग्राफर की तैनाती भी की जाए.
रिपन अस्पताल की सीएमओ ने किया था जायजा

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टुटू प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में एक्सरे मशीन को लेकर जायजा भी लिया गया. हाल ही में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन शिमला की सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने भी यहां पर लगाई गई एक्सरे मशीन और यहां पर मशीन के लिए व्यवस्था का जायजा लिया था. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए भवन का नक्शा भी पास हो गया है. नए भवन में एक्सरे मशीन को लेकर व्यवस्था की जाएगी. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन शिमला की सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन को लेकर अलग कमरा बनाया जाना है. नए भवन के कार्य के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से ये कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

पढ़ें: कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर टुटू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साल 2016 से लगाई गई एक्सरे मशीन बिना इस्तेमाल किए धूल फांक रही है. इसका उपयोग आज तक मरीजों की सुविधा के लिए हो ही नहीं पाया है. तकनीकी तौर पर इसका कारण ये है कि एक्सरे मशीन के लिए एक ऐसे कमरे की आवश्यकता है जो अलग हो और कमरे की 9 इंच की दिवार हो. स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन जहां रखी गई है वहां इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं है.

वीरभद्र सरकार के समय एक्सरे मशीन का हुआ था उद्घाटन

एक्सरे मशीन वाले कमरे के ठीक सामने ही दंत्त चिकित्सा का कमरा है और ऐसे में क्ष-किरणें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकती है. इसके चलते आज तक रेडियोग्राफर भी नियुक्त नहीं हो पाया है. बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू में एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया था. वहीं, 2017 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद भी एक्स-रे मशीन शुरू नहीं हो पायी.

वीडियो

मरीजों को मशीन का नहीं मिला कोई लाभ

एक्स-रे मशीन के संचालन के लिए कुछ समय पहले रेडियोग्राफर भी डिप्युट किया गया था. बताया जा रहा है कि धामी स्वास्थ्य केंद्र से रेडियोग्राफर टुटू स्वास्थ्य केंद्र के लिए डिप्यूट किया गया था, लेकिन एक्स-रे मशीन के लिए पर्याप्त कमरा नहीं होने के चलते यहां काम शुरू नहीं हो पाया. ऐसे में यहां रेडियोग्राफर भी नहीं है. यही नहीं अब एक्सरे मशीन का वांरटी पीरियड भी समाप्त हो गया है. बिना उपयोग में लाई गई एक्सरे मशीन की सर्विसिंग भी करवाई गई है, लेकिन मरीजों के लिए इसका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब भी पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते बंद है. इसके चलते ब्लड टेस्ट की सुविधा भी यहां लोगों को नहीं मिल रही है. टुटू प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में टुटू, जतोग, ढांडा, हीरानगर, घनाहट्टी और आस पास की पंचायतों से कई लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आते हैं. लोगों का कहना है कि एक्सरे और लैब की सुविधा नहीं होने से मजबूरन आईजीएमसी और रिपन जाना पड़ता है. उनका कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन काम करना शुरू करेगी और रेडियोग्राफर होगा तो इससे कई पंचायतों के लोगों को सुविधा मिल सकेगी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू

जयराम सरकार के समक्ष भी रखा गया था मामला

स्थानीय निवासी और समाजसेवी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2016 से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया गया था. वर्तमान सरकार के समक्ष भी एक्सरे मशीन का मामला लाया गया, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. 2018 में इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में मामला लाया गया था. इसके बाद शोघी में आयोजित जनमंच में भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के समक्ष भी ये मामला उठाया गया, जिस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने टुटू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में जल्द रेडियोग्राफर की तैनाती करने और एक्सरे मशीन चालू करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सभी आश्वासन ठंडे बस्ते में पड़े हैं. नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिमला-कांगड़ा हाईवे पर सड़क के साथ सटे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन शुरू की जाए और रेडियोग्राफर की तैनाती भी की जाए.
रिपन अस्पताल की सीएमओ ने किया था जायजा

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टुटू प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में एक्सरे मशीन को लेकर जायजा भी लिया गया. हाल ही में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन शिमला की सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने भी यहां पर लगाई गई एक्सरे मशीन और यहां पर मशीन के लिए व्यवस्था का जायजा लिया था. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए भवन का नक्शा भी पास हो गया है. नए भवन में एक्सरे मशीन को लेकर व्यवस्था की जाएगी. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन शिमला की सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन को लेकर अलग कमरा बनाया जाना है. नए भवन के कार्य के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से ये कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

पढ़ें: कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.