ETV Bharat / state

छात्र अभिभावक मंच ने उठाई मांग, मनमानी कर रहे स्कूलों पर हो कार्रवाई

छात्र अभिभावक मंच ने शिमला शहर के तमाम स्कूलों के खिलाफ विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है. छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि शिक्षा विभाग का दयानंद स्कूल के संदर्भ में जारी लिखित आदेश तभी मायने रखता है, अगर शिक्षा अधिकारी 5 दिसंबर 2019 के आदेश को लागू करवाएं.

chhatra abhibhavak manch
छात्र अभिभावक मंच
author img

By

Published : May 5, 2021, 3:21 PM IST

शिमला: छात्र अभिभावक मंच ने शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल पर कार्रवाई शुरू करने के मामले का स्वागत किया है. शिक्षा निदेशालय ने दयानन्द पब्लिक स्कूल से फीस बढ़ाने के मामले में रिकॉर्ड तलब किया है. इस मामले पर छात्र अभिभावक मंच का कहना है कि शिक्षा निदेशालय का यह फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन केवल एक स्कूल पर कार्रवाई करने से व्यवस्था नहीं सुधरेगी.

नियम तोड़ रहे सभी स्कूल पर हो कार्रवाई

छात्र अभिभावक मंच ने शहर के तमाम स्कूलों के खिलाफ विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है. छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि शिक्षा विभाग का दयानंद स्कूल के संदर्भ में जारी लिखित आदेश तभी मायने रखता है, अगर शिक्षा अधिकारी 5 दिसंबर 2019 के आदेश को लागू करवाएं.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

छात्र अभिभावक मंच ने इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि फीस बढ़ोतरी को वापस न लिया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने दयानंद स्कूल की तरह सभी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की है. निजी स्कूल फीस को लेकर मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

शिमला: छात्र अभिभावक मंच ने शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल पर कार्रवाई शुरू करने के मामले का स्वागत किया है. शिक्षा निदेशालय ने दयानन्द पब्लिक स्कूल से फीस बढ़ाने के मामले में रिकॉर्ड तलब किया है. इस मामले पर छात्र अभिभावक मंच का कहना है कि शिक्षा निदेशालय का यह फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन केवल एक स्कूल पर कार्रवाई करने से व्यवस्था नहीं सुधरेगी.

नियम तोड़ रहे सभी स्कूल पर हो कार्रवाई

छात्र अभिभावक मंच ने शहर के तमाम स्कूलों के खिलाफ विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है. छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि शिक्षा विभाग का दयानंद स्कूल के संदर्भ में जारी लिखित आदेश तभी मायने रखता है, अगर शिक्षा अधिकारी 5 दिसंबर 2019 के आदेश को लागू करवाएं.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

छात्र अभिभावक मंच ने इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि फीस बढ़ोतरी को वापस न लिया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने दयानंद स्कूल की तरह सभी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की है. निजी स्कूल फीस को लेकर मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.