शिमला: प्रदेश के गैर कृषकों ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए खत्म करने के बाद अब हिमाचल में धारा-118 में बदलाव करने की मांग की है. गैर कृषक एकता मंच का कहना है कि वे सालों से हिमाचल में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें यहां जमीन खरीदने का हक नहीं है.
गैर कृषक एकता मंच के अध्यक्ष गरीश सहानी ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर दिया है. उसी तरह हिमाचल में भी धारा-118 को हटाया जाये. अगर सरकार ऐसा नहीं कर सकती है तो प्रदेश में वर्षों से रह रहे गैर कृषकों को इस धारा में छूट दी जाये ताकि वे भी यहां पर आसानी से जमीन ले सकें.
गरीश सहानी ने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पंजाब का काफी हिस्सा हिमाचल में आ गया. इसमें कई लोग नौकरी करते थे. कई व्यापारी थे, लेकिन उनके पास जमीन नहीं थी. सरकार ने उन सभी को हिमाचल में जमीन खरीदने से महरूम रख दिया है.
बता दें कि गैर कृषक एकता मंच प्रदेश सरकार से हिमाचल में रह रहे गैर कृषकों को धारा 118 में बदलाव कर राहत देने की मांग कर रहा है.