ETV Bharat / state

धारा-118: गैर कृषक हिमाचलियों की सरकार से मांग, बदलाव कर दी जाए राहत - धारा-118

प्रदेश में गैर कृषकों ने धारा 118 में बदलाव की मांग की है. गैर कृषकों का कहना है सरकार धारा 118 में बदलाव कर गैर कृषकों को राहत दे सकती है.

act 118
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:26 PM IST

शिमला: प्रदेश के गैर कृषकों ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए खत्म करने के बाद अब हिमाचल में धारा-118 में बदलाव करने की मांग की है. गैर कृषक एकता मंच का कहना है कि वे सालों से हिमाचल में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें यहां जमीन खरीदने का हक नहीं है.

गैर कृषक एकता मंच के अध्यक्ष गरीश सहानी ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर दिया है. उसी तरह हिमाचल में भी धारा-118 को हटाया जाये. अगर सरकार ऐसा नहीं कर सकती है तो प्रदेश में वर्षों से रह रहे गैर कृषकों को इस धारा में छूट दी जाये ताकि वे भी यहां पर आसानी से जमीन ले सकें.

गरीश सहानी ने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पंजाब का काफी हिस्सा हिमाचल में आ गया. इसमें कई लोग नौकरी करते थे. कई व्यापारी थे, लेकिन उनके पास जमीन नहीं थी. सरकार ने उन सभी को हिमाचल में जमीन खरीदने से महरूम रख दिया है.

गैर कृषक हिमाचलियों की सरकार से मांग

बता दें कि गैर कृषक एकता मंच प्रदेश सरकार से हिमाचल में रह रहे गैर कृषकों को धारा 118 में बदलाव कर राहत देने की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: निवेश को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की उठाई मांग, धारा 118 पर कही ये बात

शिमला: प्रदेश के गैर कृषकों ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए खत्म करने के बाद अब हिमाचल में धारा-118 में बदलाव करने की मांग की है. गैर कृषक एकता मंच का कहना है कि वे सालों से हिमाचल में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें यहां जमीन खरीदने का हक नहीं है.

गैर कृषक एकता मंच के अध्यक्ष गरीश सहानी ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर दिया है. उसी तरह हिमाचल में भी धारा-118 को हटाया जाये. अगर सरकार ऐसा नहीं कर सकती है तो प्रदेश में वर्षों से रह रहे गैर कृषकों को इस धारा में छूट दी जाये ताकि वे भी यहां पर आसानी से जमीन ले सकें.

गरीश सहानी ने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पंजाब का काफी हिस्सा हिमाचल में आ गया. इसमें कई लोग नौकरी करते थे. कई व्यापारी थे, लेकिन उनके पास जमीन नहीं थी. सरकार ने उन सभी को हिमाचल में जमीन खरीदने से महरूम रख दिया है.

गैर कृषक हिमाचलियों की सरकार से मांग

बता दें कि गैर कृषक एकता मंच प्रदेश सरकार से हिमाचल में रह रहे गैर कृषकों को धारा 118 में बदलाव कर राहत देने की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: निवेश को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की उठाई मांग, धारा 118 पर कही ये बात

Intro:जम्मू कश्मीर में 35 ए खत्म करने के बाद अब हिमाचल में धारा 118 को खत्म करने की मांग प्रदेश के गैर कृषको ने की है ! गैर कृषक एकता मंच का कहना है कि वर्षो से वे हिमाचल में रह रहे है लेकिन उन्हें यहा जमीन खरीदने का हक नही है ! जबकि कई लोग ऐसे है जो आजादी के बाद यहा रह रहे है लेकिन उन्हें पास जमीन नही थी और कुछ पंजाब के हिमाचल से अलग होने के बाद हिमाचल में आये ! उन्हें यहा जमीन खरीदने का हक नही दिया गया ! जबकि वर्षो से हिमाचल रह रहे रहे है !

Body:गैर कृषक एकता मंच के अध्यक्ष गरीश सहानी ने कहा कि किस तरह से राष्टपति ने जम्मू कश्मीर से 35 ए को खत्म कर इडया है उसी तरह हिमाचल में भी धारा 118 को भी हटाया जाये ! सरकार ऐसा नही कर सकती है तो प्रदेश में वर्षो से रह रहे गैर कृषको को इस धारा में छुट दी जाये ताकि वे भी यहा पर आसानी से जमीन ले सखे ! उन्होंने कहा की हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पंजाब का काफी हिसा हिमाचल में आ गया जिसमे कई लोग नौकरी करते थे और कई व्यापारी थे लेकिन उनके पास जमीन नही थी और सरकार ने उन्हें हिमाचल में जमीन खरीदने से महरूम रख दिया है ! उन्होंने प्रदेश सरकार से हिमाचल में रहे गैर कृषको को धारा 118 में बदलाव कर रहत देने की मांग उठाई ! Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.