शिमलाः साेमवार काे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल प्रशासन ने मरीजाें के जल्द स्वस्थ हाेने और सभी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए एक शांति हवन का आयाेजन किया. इसमें पहले शांति पाठ और उसके बाद हवन किया गया.
हर साल होता है शांति हवन
इस बारे में डीडीयू अस्पताल के एमएस डाॅ. रमेश चाैहान ने कहा कि डीडीयू अस्पताल में हर साल हवन का आयोजन किया जाता है. बीते वर्ष इसे काेविड केयर सेंटर बनाया गया था. इस वर्ष कोरोना महामारी काे खत्म करने के साथ यहां आने वाले मरीजाें के जल्द स्वस्थ हाेने की कामना के लिए यह शांति हवन रखा गया. उन्हाेंने कहा कि इसमें अस्पताल के डाॅक्टर के अलावा कर्मचारी भी शामिल हुए.
हवन को लेकर धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवन और यज्ञ करने से स्वस्थ और निरोगी जीवन मिलता है. हवन करने का वैज्ञानिक कारण भी है. यदि आधे घंटे तक हवन में बैठा जाये और हवन के धुएं का शरीर से सम्पर्क हो, तो कई जीवाणु खत्म हो जाते हैं. इससे शरीर भी शुद्ध हो जाता है.
ये भी पढ़ें: वित्तीय मोर्चे पर राहत, अब साल में 7000 करोड़ का लोन ले सकेगी हिमाचल सरकार