शिमला: हिमाचल में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को आईजीएमसी में कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई. यह अब तक का आईजीएमसी में एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
मृतकों में ओअर बाजार के 59 वर्षीय कारोबारी भी शामिल हैं. इनकी लोअर बाजार में कपड़ों की दुकान है. कारोबारी को एक अक्तूबर को आईजीएमसी में एडमिट किया गया था, उन्हें वीपी की शिकायत थी. शनिवार सुबह 10:50 पर व्यक्ति की मौत हो गई. इसी तरह रोहड़ू की 61 वर्षीय महिला को शुक्रवार को आईजीएमसी में एडमिट किया गया था. महिला का ऑक्सीजन रेट लगातार गिरता गया और शनिवार 12:25 बजे महिला की मौत हो गई.
वहीं, नाहन से रेफर 78 वर्षीय महिला को 26 सितंबर को आईजीएमसी में हार्ट की बीमारी के कारण एडमिट किया गया था. शनिवार 12:50 बजे महिला की मौ हो गई. वहीं, सोलन के नालागढ से रेफर 36 वर्षीय व्यक्ति की भी शनिवार दोपहर बाद 1:50 बजे मौत हो गई. वह लीवर सिराोसिस की गंभीर बीमारी से पीड़ित था.
इसी तरह मंडी के सुंदरनगर से 30 सितंबर को रेफर 47 वर्षीय एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हुई, जबकि चौपाल के 77 वर्षीय व्यक्ति को टाइप 2 डाइविटिज के कारण 23 सितंबर को आईजीएमसी में एडमिट किया गया था. शुक्रवार देर रात 10:55 बजे व्यक्ति की मौत हो गई. हिमाचल में अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा दो सौ के पार पहुंच चुका है.
शिमला में अबतक 1347लोग कोरोना संक्रमित हो गए है जबकि 408 एक्टिव मामले है. 893 मरीज कोरोना से ठीक हो गए है. वहीं, प्रदेश में 15489 मामले हो गए है. 3201 एक्टिव मामले हैं. 12063 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 200 लोगों की मौत हो गई है.