शिमला: राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. पुलिस को अभी शव का धड़ ही मिला है. पुलिस अभी भी सिर की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में हत्या का अंदेशा जता रही है. एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने मामले की पुष्टी की है. (Dead body found in Theog) (Headless dead body found in Theog)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का शव महोरी नाला के पास पड़ा हुआ मिला. पुलिस मौके पर पहुंची तो सिर कटी लाश बरामद हुई. फिलहाल पुलिस शव के सिर की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है और उसकी हत्या कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. सिर को अलग करके उसे कहीं गायब किया गया है. फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा और एसएचओ कुलवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेजा है. मृतक का पता लगाने के प्रयास जारी है. पुलिस का कहना है कि आसपास रहने वाले लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर भी छानबीन हो रही है. वहीं, एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि एक शव मिला है जिसका सिर अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेजा है. मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: KINNAUR: टापरी समीप छोलटू पुल के नीचे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस