शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला शिमला में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है. लोग भी कोविड सेंटरों में रहने के बजाय घरों में ही आइसोलेट होने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. जिला में 42 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जा चुकी है और उनमें से 30 लोग ठीक हो गए हैं. इस समय शिमला में 15 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है.
होम आइसोलेशन के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ विभाग में आवेदन करना पड़ता है, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम घर का निरीक्षण करती है. सभी व्यवस्थाओं को जांचने के बाद ही अनुमति दी जा रही है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि जिला में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है. जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों में अलग से कमरा है और अन्य सुविधाएं हैं. साथ ही जो 55 साल से कम उमर के हैं और उनमें कोई अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं है, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
शिमला में अब तक 42 कोरोना संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट किया गया था, जिसमें से अभी केवल 15 लोग ही होम आइसोलेशन में है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले घर का निरीक्षण करती है और सभी सुविधा होने पर ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घरों में रहने की अनुमति दी जा रही है.
फिलहाल शिमला जिला में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 352 मामले कोरोना के सामने आए हैं, और इस समय 96 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर में रखने के साथ ही अब होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
पढ़ें: मंडी में बनेगा सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण केंद्र, डीसी ने दी जानकारी