रामपुर: उपमंडल रामपुर में बीते दिनों कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय से डीसी शिमला आदित्य नेगी रामपुर पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने रामपुर में प्रशासन के साथ एक बैठक की. जिसमें कोरोना को लेकर जानकारी ले गई. इसके उपरांत वे 4 जिलों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले अस्पताल खनेरी में भी गए.
विभिन्न वार्डों का दौरा किया
जहां पर उन्होंने रामपुर प्रशासन के साथ विभिन्न वार्डों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मामले को लेकर अस्पताल में किस तरह की व्यवस्था की गई है, उसकी बारीकी से जानकारी ली.
वहीं, इस दौरान डीसी ने अस्पताल प्रशासन को भी उचित दिशा निर्देश दिए कि अस्पताल को समय समय पर सेनिटाइज करते रहें और आने वाले सभी मरीजों सही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जाए.
जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि डीसी शिमला के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने रामपुर, ननखरी व आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की जानकारी ली.