ETV Bharat / state

दो परिवारों पर कहर बनकर टूटा तूफान, घरों को पहुंचा नुकसान, छतें भी उड़ी

आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत कमांद के पारलीधार गांव में दो परिवारों पर बीते दिनों आया तूफान कहर बनकर (Storm in Rampur) टूटा है. गांव के निवासी प्रकाशचंद और मणीदेवी के घरों पर तूफान ने ऐसा कहर बरपाया की पलभर में ही दोनों निर्धन परिवार बेघर हो गए. बीते दिनों आए तेज तूफान में वालीओल निवासी मणीदेवी के घर की छत पर लगी पूरी टीन की चादरें इधर-उधर बिखर गई और चादरों पर रखे बड़े-बड़े पत्थर सीधे कमरे में आ गिरे. अब दोनों निर्धन परिवारों ने प्रशासन और सरकार से फौरी राहत की गुहार लगाई है.

storm in rampur
रामपुर में तूफान
author img

By

Published : May 22, 2022, 1:34 PM IST

रामपुर: आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत कमांद के पारलीधार गांव में दो परिवारों पर बीते दिनों आया तूफान कहर बनकर (Storm in Rampur) टूटा है. गांव के निवासी प्रकाशचंद और मणीदेवी के घरों पर तूफान ने ऐसा कहर बरपाया की पलभर में ही दोनों निर्धन परिवार बेघर हो गए. बीते दिनों आए तेज तूफान में वालीओल निवासी मणीदेवी के घर की छत पर लगी पूरी टीन की चादरें इधर-उधर बिखर गई और चादरों पर रखे बड़े-बड़े पत्थर सीधे कमरे में आ गिरे.

गनीमत यह रही की मणीदेवी को चोटें नहीं आई. मणीदेवी विधवा हैं और जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. अभ तूफान से हुए इस नुकसान से मणीदेवी हताश हैं. वहीं इसी पंचायत के पारलीधार गांव के निवासी प्रकाशचंद के घर की पूरी छत ही तूफान में उड़ गई. जिससे इस निर्धन परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस विपदा में बेघर हुए दोनों निर्धन परिवार के सदस्यों ने प्रशासन और सरकार से फौरी राहत की गुहार लगाई है.

ग्राम पंचायत कमांद की प्रधान रीमा देवी ने बताया कि ये दोनों परिवार बीपीएल से संबंधित हैं. प्रशासन को इस संदर्भ में जानकारी दे दी गई है, ताकि इन दोनों गरीब परिवारों को फौरी राहत मिल सके.
वहीं, तहसीलदार आनी दलीप शर्मा (Tehsildar Ani Dalip Sharma) ने बताया कि तूफान से हुए नुकसान के आकलन के लिए इन दोनों गांवों में टीम को भेज दिया गया है, ताकि प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा सके. इसके अलावा रामपुर उप मंडल की ननखरी ब्लॉक में हुई ओलावृष्टि और भारी तूफान से सेब की फसल (Damage to Apple crop in rampur) को भी नुकसान पहुंता है.

रामपुर: आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत कमांद के पारलीधार गांव में दो परिवारों पर बीते दिनों आया तूफान कहर बनकर (Storm in Rampur) टूटा है. गांव के निवासी प्रकाशचंद और मणीदेवी के घरों पर तूफान ने ऐसा कहर बरपाया की पलभर में ही दोनों निर्धन परिवार बेघर हो गए. बीते दिनों आए तेज तूफान में वालीओल निवासी मणीदेवी के घर की छत पर लगी पूरी टीन की चादरें इधर-उधर बिखर गई और चादरों पर रखे बड़े-बड़े पत्थर सीधे कमरे में आ गिरे.

गनीमत यह रही की मणीदेवी को चोटें नहीं आई. मणीदेवी विधवा हैं और जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. अभ तूफान से हुए इस नुकसान से मणीदेवी हताश हैं. वहीं इसी पंचायत के पारलीधार गांव के निवासी प्रकाशचंद के घर की पूरी छत ही तूफान में उड़ गई. जिससे इस निर्धन परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस विपदा में बेघर हुए दोनों निर्धन परिवार के सदस्यों ने प्रशासन और सरकार से फौरी राहत की गुहार लगाई है.

ग्राम पंचायत कमांद की प्रधान रीमा देवी ने बताया कि ये दोनों परिवार बीपीएल से संबंधित हैं. प्रशासन को इस संदर्भ में जानकारी दे दी गई है, ताकि इन दोनों गरीब परिवारों को फौरी राहत मिल सके.
वहीं, तहसीलदार आनी दलीप शर्मा (Tehsildar Ani Dalip Sharma) ने बताया कि तूफान से हुए नुकसान के आकलन के लिए इन दोनों गांवों में टीम को भेज दिया गया है, ताकि प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा सके. इसके अलावा रामपुर उप मंडल की ननखरी ब्लॉक में हुई ओलावृष्टि और भारी तूफान से सेब की फसल (Damage to Apple crop in rampur) को भी नुकसान पहुंता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.