शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन जिलों में अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत जिलों में साइकिल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी साथ ही लोगों को साइकिलिंग से होने वाले फायदों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
इसके तहत 31 जनवरी को शिमला के पॉटर हिल में साइकल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला के 60 प्रतिभागी हिसा लेंगे. प्रदेश साइकिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
पॉटर हिल में 5 किलोमीटर का ट्रैक चुना गया है
31 जनवरी को 6 जिलों में प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमे तीन केटेगरी बनाई गई है. शिमला में पॉटर हिल में 5 किलोमीटर का ट्रैक चुना गया है. जिसमे अभी तक 60 प्रतिभागी ने पंजीकरण करवाया है. अंडर14, 16, 19 के साथ सीनियर वर्ग की साईक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
31 जनवरी को होने वाले इस इवेंट में विजेता रहने वाले बच्चों को ईनाम के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका भी मिलेगा. इसके बाद शिमला में 5 से 8 फरवरी तक राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल