ETV Bharat / state

COVID UPDATE: देशभर में 73 दिनों बाद एक्टिव केस 8 लाख से कम, हिमाचल में भी कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी - देशभर में कोरोना की रफ्तार

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 62,480 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, राहत की बात ये है कि 73 दिन के बाद देश में एक्टिव केस 8 लाख के नीचे पहुंचा है. इसके साथ ही हिमाचल में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. प्रदेश में एक्टिव केस 3,193 है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:48 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 62,480 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 88,977 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1,587 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,83,490 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि 73 दिनों बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले 8 लाख से कम हुए हैं जबकि 58 दिन बाद एक दिन में मौत का आंकड़ा 2 हजार से कम आया है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी तक 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी 7,98,656 एक्टिव केस है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में सिर्फ 344 नए मामले सामने आए हैं. 576 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,413 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 42 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 93 हजार 418 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 3 हजार 193 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 22,67,297 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 22,67,297 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 20,66,710 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 544 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शुक्रवार को (18 जून ) को 45 से 60 वर्ष के 2,089 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 261 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 819 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 843 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,87,274 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 71,396 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,38,065 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,57,376 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को 18 प्लास के 40,115 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 2,80,643 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर अनुपम खेर ने सीएम से की भेंट, फिल्म नीति बनाने के प्रयासों को सराहा

ये भी पढ़ें: उपचुनावों के लिए CM जयराम ठाकुर को फ्री हैंड, अब प्रत्याशियों के चयन में हाईकमान का कोई दखल नहीं

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 62,480 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 88,977 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1,587 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,83,490 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि 73 दिनों बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले 8 लाख से कम हुए हैं जबकि 58 दिन बाद एक दिन में मौत का आंकड़ा 2 हजार से कम आया है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी तक 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी 7,98,656 एक्टिव केस है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में सिर्फ 344 नए मामले सामने आए हैं. 576 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,413 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 42 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 93 हजार 418 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 3 हजार 193 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 22,67,297 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 22,67,297 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 20,66,710 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 544 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शुक्रवार को (18 जून ) को 45 से 60 वर्ष के 2,089 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 261 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 819 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 843 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,87,274 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 71,396 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,38,065 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,57,376 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को 18 प्लास के 40,115 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 2,80,643 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर अनुपम खेर ने सीएम से की भेंट, फिल्म नीति बनाने के प्रयासों को सराहा

ये भी पढ़ें: उपचुनावों के लिए CM जयराम ठाकुर को फ्री हैंड, अब प्रत्याशियों के चयन में हाईकमान का कोई दखल नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.