ETV Bharat / state

Corona update: देश में 24 घंटे में 42,015 मामले आए सामने, हिमाचल में लगातार तीसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत - देशव्यापी टीकाकरण अभियान

देश में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर 42 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि भारत दुनिया में सातवें स्थान पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें ताे डेली पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी है. वहीं, प्रदेश के लिए राहत की बात ये है कि हिमाचल में भी लंबे समय के बाद एक बार फिर से एक्टिव केस 1000 के नीचे पहुंच गया है और लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 9:25 PM IST

शिमला: भारत में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 42,015 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 3,998 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें ताे डेली पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल में देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 7 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 20 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 54 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 25 हजार टीके लगाए गए थे. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 44 करोड़ 91 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.52 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. बुधवार को हिमाचल में सिर्फ 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि 83 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,491 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 685 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 233 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी एक हजार से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 941 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,01,754 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24,97,069 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक भी रिपोर्ट पेंडिंग में नहीं है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 7,451 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें: वाहनों के बोझ तले करहा रही हिमाचल की सड़कें, 70 लाख की आबादी और 17 लाख वाहन पंजीकृत

प्रदेश में बुधवार ( 21 जुलाई ) को 18 प्लस के 274 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 12,84,522 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 14 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 79 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1 व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 18 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,92,052 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 5,11,050 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,69,391 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,62,771 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: शिमला के कैंसर अस्पताल में मरीजों-तीमारदारों को नहीं मिल रही बेहतर सुविधा, जमीन पर बैठने को मजबूर

ये भी पढ़ें: कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार

शिमला: भारत में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 42,015 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 3,998 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें ताे डेली पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल में देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 7 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 20 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 54 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 25 हजार टीके लगाए गए थे. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 44 करोड़ 91 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.52 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. बुधवार को हिमाचल में सिर्फ 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि 83 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,491 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 685 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 233 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी एक हजार से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 941 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,01,754 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24,97,069 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक भी रिपोर्ट पेंडिंग में नहीं है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 7,451 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें: वाहनों के बोझ तले करहा रही हिमाचल की सड़कें, 70 लाख की आबादी और 17 लाख वाहन पंजीकृत

प्रदेश में बुधवार ( 21 जुलाई ) को 18 प्लस के 274 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 12,84,522 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 14 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 79 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1 व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 18 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,92,052 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 5,11,050 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,69,391 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,62,771 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: शिमला के कैंसर अस्पताल में मरीजों-तीमारदारों को नहीं मिल रही बेहतर सुविधा, जमीन पर बैठने को मजबूर

ये भी पढ़ें: कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.