शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब तक कोविड- 19 के कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में चार मामले तबलीगी जमात से जुड़े सामने आए हैं. वहीं राहत की बात है कि अब तक दो कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 376 टेस्ट किए गए हैं, एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है और दो मरीज उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चटार्ज कर दिए गए हैं. वहीं इंदौरा से आज एक नया मामला सामने आने के बाद कुल मामले 8 हो चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज टांडा में आज 21 नमूनों की जांच की गई जिनमें एक मामला पॉजिटिव पाया गया है. ये मरीज तबलीगी जमात से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं टांडा में भर्ती कोरोना की मरीज का दूसरा सैंपल आज निगेटिव आया. जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
हिमाचल में कुल 8 एक्टिव केसिज में 4 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. जिनमें से तीन का आईजीएमसी और एक का टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. वहीं बद्दी से सामने आए 4 मामलों का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.