ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम के मेयर बने सुरेंद्र चौहान, डिप्टी मेयर की कमान उमा कौशल को - शिमला नगर निगम का आज बनेगा मेयर

शिमला नगर निगम में सभी 34 पार्षदों को आज शपथ दिलाई गई. उसके बाद दोपहर 12 बजे महापौर-उपमहापौर को लेकर प्रकिया शुरू हुई और सीएम सुखविंदर सिंह के करीब माने जाने वाले सुरेंद्र चौहान मेयर चुने गए. वहीं, उमा कौशल को डिप्टी मेयर चुना गया.

शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ
शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ
author img

By

Published : May 15, 2023, 12:17 PM IST

Updated : May 15, 2023, 1:37 PM IST

शिमला नगर निगम के मेयर बने सुरेंद्र चौहान,

शिमला: नगर निगम के 34 पार्षदों को बचत भवन में सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. आज सुबह 11 बजे सभी नवनिर्वाचित पार्षद बचत भवन पहुंचे ,जहां कार्यकारी उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, कांग्रेस के सह प्रभारी तेजेंद्र पाल बिट्टू और शहरी विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहे.

शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर की कमान उमा कौशल
शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर की कमान उमा कौशल

सुरेंद्र चौहान मेयर बने: उसके बाद महापौर उप महापौर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और सुरेंद्र चौहान को मेयर और उमा कौशल को डिप्टी मेयर चुना गया. बता दें कि आज सुबह वापस सीएम आवास में सभी पार्षदों को बुलाया गया था. जहां पर महापौर और उपमहापौर का नाम फाइनल कर पार्षदों को बता दिया गया. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और हिमाचल के सह प्रभारी तेजिंदर पाल बिट्टू की ड्यूटी लगाई गई. यह सभी बचत भवन में मौजूद हैं.

शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ
शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ

मेयर सुरेंद्र चौहान का परिचय: नए महापौर सुरेंद्र चौहान को जहां, सीएम सुखविंदर का करीबी माना जाता है. वहीं, साल 2007, और 2012 में भी वह छोटा शिमला से पार्षद रह चुके हैं. इस बार के चुनाव में सुरेंद्र चौहान तीसरी बार चुनाव जीते. वहीं, महापौर की रेस में वह सबसे आगे चल रहे थे.क्यों की उनका वार्ड सीएम सुखविंदर सिंह का वार्ड भी है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह जब नगर निगम की राजनीति में सक्रिय थे, तब सुरेंद्र चौहान उनके पोस्टर लगाने का कामकाज देखते थे. तबसे वह सीएम सुखविंदर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे है.

शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ
शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ

डिप्टी मेयर उमा कौशल के परिवार का रहा दबदबा: वहीं, डिप्टी मेयर बनी उमा कौशल के परिवार का टूटीकंडी में साल 1986 से दबदबा रहा है. साल 2002 और 2012 में वह पार्षद बनकर निगम पहुंची. वहीं, सन 2017 में उनके पति चुनाव जीतकर पार्षद बने. इस बार फिर उमा कौशल ने चुनाव जीता और अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर बन गई.

रविवार को सीएम आवास पर हुई बैठक: बता दें नगर निगम चुनावों में इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई है. कांग्रेस के 34 में से 24 पार्षद जीत कर आए हैं ,जबकि भाजपा के 9 पार्षद और सीपीआईएम का 1 पार्षद चुनाव जीतने में कामयाब रहा.कांग्रेस की ओर से महापौर और उपमहापौर का नाम तय कर दिया गया है .बीते दिन देर शाम तक सीएम आवास ओक ओवर में इसको लेकर बैठक हुई. इस दौरान सभी पार्षदों की राय जानी गई.

ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम को आज मिलेगा मेयर और डिप्टी मेयर, CM सुखविंदर सिंह ने जानी कांग्रेस पार्षदों की राय

शिमला नगर निगम के मेयर बने सुरेंद्र चौहान,

शिमला: नगर निगम के 34 पार्षदों को बचत भवन में सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. आज सुबह 11 बजे सभी नवनिर्वाचित पार्षद बचत भवन पहुंचे ,जहां कार्यकारी उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, कांग्रेस के सह प्रभारी तेजेंद्र पाल बिट्टू और शहरी विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहे.

शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर की कमान उमा कौशल
शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर की कमान उमा कौशल

सुरेंद्र चौहान मेयर बने: उसके बाद महापौर उप महापौर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और सुरेंद्र चौहान को मेयर और उमा कौशल को डिप्टी मेयर चुना गया. बता दें कि आज सुबह वापस सीएम आवास में सभी पार्षदों को बुलाया गया था. जहां पर महापौर और उपमहापौर का नाम फाइनल कर पार्षदों को बता दिया गया. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और हिमाचल के सह प्रभारी तेजिंदर पाल बिट्टू की ड्यूटी लगाई गई. यह सभी बचत भवन में मौजूद हैं.

शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ
शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ

मेयर सुरेंद्र चौहान का परिचय: नए महापौर सुरेंद्र चौहान को जहां, सीएम सुखविंदर का करीबी माना जाता है. वहीं, साल 2007, और 2012 में भी वह छोटा शिमला से पार्षद रह चुके हैं. इस बार के चुनाव में सुरेंद्र चौहान तीसरी बार चुनाव जीते. वहीं, महापौर की रेस में वह सबसे आगे चल रहे थे.क्यों की उनका वार्ड सीएम सुखविंदर सिंह का वार्ड भी है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह जब नगर निगम की राजनीति में सक्रिय थे, तब सुरेंद्र चौहान उनके पोस्टर लगाने का कामकाज देखते थे. तबसे वह सीएम सुखविंदर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे है.

शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ
शिमला नगर निगम के 34 पार्षदों ली शपथ

डिप्टी मेयर उमा कौशल के परिवार का रहा दबदबा: वहीं, डिप्टी मेयर बनी उमा कौशल के परिवार का टूटीकंडी में साल 1986 से दबदबा रहा है. साल 2002 और 2012 में वह पार्षद बनकर निगम पहुंची. वहीं, सन 2017 में उनके पति चुनाव जीतकर पार्षद बने. इस बार फिर उमा कौशल ने चुनाव जीता और अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए नगर निगम शिमला की डिप्टी मेयर बन गई.

रविवार को सीएम आवास पर हुई बैठक: बता दें नगर निगम चुनावों में इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई है. कांग्रेस के 34 में से 24 पार्षद जीत कर आए हैं ,जबकि भाजपा के 9 पार्षद और सीपीआईएम का 1 पार्षद चुनाव जीतने में कामयाब रहा.कांग्रेस की ओर से महापौर और उपमहापौर का नाम तय कर दिया गया है .बीते दिन देर शाम तक सीएम आवास ओक ओवर में इसको लेकर बैठक हुई. इस दौरान सभी पार्षदों की राय जानी गई.

ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम को आज मिलेगा मेयर और डिप्टी मेयर, CM सुखविंदर सिंह ने जानी कांग्रेस पार्षदों की राय

Last Updated : May 15, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.