ETV Bharat / state

COVID-19: हिमाचल में कोरोना के 34 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 873 - हिमाचल में कोरोना के मामले

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 873 हो गई है. शुक्रवार को 34 नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस 358 हो गए हैं. शुक्रवार को सूबे में 20 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर भी लौटे. प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 7 लोगों की मौत भी हुई है.

corona virus update of himachal
corona virus update of himachal
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:32 PM IST

शिमला: शुक्रवार को हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के 34 नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन पुलिसकर्मी और एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल है. शुक्रवार को सबसे अधिक 16 नए मरीज कांगड़ा जिला मे मिले. वहीं, शुक्रवार को 20 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

प्रदेश में आए नए मामलों में बिलासपुर में 5, हमीरपुर 3, किन्नौर में 3, सोलन दो, मंडी 2, सिरमौर और चंबा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 873 हो गई है.

शुक्रवार रात को 398 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि थी, जिसमें से 177 की रिपोर्ट निगेटिव और 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 212 लोगों की रिपोर्ट की जांच होना अभी बाकि है.

किन्नौर में शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों पुलिसकर्मियों की ट्रेवल हिस्ट्री कांगड़ा जिला बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भावानगर पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है.

वहीं, देर रात बिलासपुर जिले में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री है. संक्रमित दिल्ली, गुरूग्राम और सोनीपत से लौटे थे और क्वारंटीन थे.

कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में उपमंडल पालमपुर के बियाड़ा गांव के 22 वर्षीय युवक की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह दिल्ली से 18 जून को कांगड़ा आया था और होम क्वारंटीन था. दूसरा संक्रमित 36 वर्षीय व्यक्ति नगरोटा के सरोत्री गांव का रहने वाला है, यह फरीदाबाद से 25 जून को लौटा था और धर्मशाला कोविड अस्पताल में भर्ती था.

वहीं, 45 वर्षीय बाप और उसका 18 साल का बेटा जयसिंहपुर के डिव गांव के रहने वाले हैं. ये 18 जून को दिल्ली से लौटे थे. दोनों ही तलवाड़ में संस्थागत क्वारंटीन थे. इसके अलावा जसवां के बेड़ी गांव के दो भाई 17 जून को दिल्ली से आए थे और परौर में संस्थागत क्वारंटीन थे.

29 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 873 हो गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केस 358 हैं. 495 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 11 मरीज बाहरी राज्यों में इलाज के लिए माइग्रेट हुए.

हिमाचल में अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 244 और हमीरपुर में 228 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में अब तक 56,147 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,402 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 36,745 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 72,688 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढे़ं : कांगड़ा में शुक्रवार को मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 10 हुए स्वस्थ

शिमला: शुक्रवार को हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के 34 नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन पुलिसकर्मी और एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल है. शुक्रवार को सबसे अधिक 16 नए मरीज कांगड़ा जिला मे मिले. वहीं, शुक्रवार को 20 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

प्रदेश में आए नए मामलों में बिलासपुर में 5, हमीरपुर 3, किन्नौर में 3, सोलन दो, मंडी 2, सिरमौर और चंबा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 873 हो गई है.

शुक्रवार रात को 398 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि थी, जिसमें से 177 की रिपोर्ट निगेटिव और 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 212 लोगों की रिपोर्ट की जांच होना अभी बाकि है.

किन्नौर में शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों पुलिसकर्मियों की ट्रेवल हिस्ट्री कांगड़ा जिला बताई जा रही है. पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भावानगर पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है.

वहीं, देर रात बिलासपुर जिले में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री है. संक्रमित दिल्ली, गुरूग्राम और सोनीपत से लौटे थे और क्वारंटीन थे.

कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में उपमंडल पालमपुर के बियाड़ा गांव के 22 वर्षीय युवक की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह दिल्ली से 18 जून को कांगड़ा आया था और होम क्वारंटीन था. दूसरा संक्रमित 36 वर्षीय व्यक्ति नगरोटा के सरोत्री गांव का रहने वाला है, यह फरीदाबाद से 25 जून को लौटा था और धर्मशाला कोविड अस्पताल में भर्ती था.

वहीं, 45 वर्षीय बाप और उसका 18 साल का बेटा जयसिंहपुर के डिव गांव के रहने वाले हैं. ये 18 जून को दिल्ली से लौटे थे. दोनों ही तलवाड़ में संस्थागत क्वारंटीन थे. इसके अलावा जसवां के बेड़ी गांव के दो भाई 17 जून को दिल्ली से आए थे और परौर में संस्थागत क्वारंटीन थे.

29 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 873 हो गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केस 358 हैं. 495 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 11 मरीज बाहरी राज्यों में इलाज के लिए माइग्रेट हुए.

हिमाचल में अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 244 और हमीरपुर में 228 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में अब तक 56,147 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,402 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 36,745 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 72,688 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढे़ं : कांगड़ा में शुक्रवार को मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 10 हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.