शिमला: कोरोना वायरस ने हिमाचल में भी दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस से अब तक अछूते हिमाचल में शुक्रवार को एक ही दिन में दो पॉजिटिव मामले आए हैं. दोनों पीड़ितों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती किया गया है. दोनों की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हिमाचल में कोरोना वायरस के 2 मामले पॉजिटिव आते ही लोगों मे डर का माहौल है. आईजीएमसी में शनिवार को ईलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम थी. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए पूरे अस्पताल और आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया है. वहीं, अस्पताल में दाखिल मरीजो में भी डर का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी मरीज मास्क लगाकर दिखाई दिए.
बता दें कि 63 वर्षीय पीड़ित महिला 19 मार्च को दुबई से लौटी थी, जबकि 32 वर्षीय पीड़ित युवक 18 मार्च को सिंगापुर से वापस आया था. हिमाचल में दो मामले सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है. अब स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि उक्त दोनों लोग कितने लोगों के संपर्क में आए हैं. उन्हें भी निगरानी में लाया जाएगा. दोनों के परिवार को भी आब्जर्वेशन पर रख लिया है.
ये भी पढे़ं: मंडी में विदेशों से लौटें 65 लोग, सभी को होम क्वांरटाइन में रहने की हिदायत