शिमलाः सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ड्राइ रन शिमला के विभिन्न स्थानों पर किया गया. डेंटल कॉलेज शिमला, केएनएच अस्पताल, सीएच जुन्गा, सीएचसी शोघी, पीएचसी अनाडेल और सीएचसी धामी में ड्राइ रन किया गया. डेंटल कॉलेज में इसके लेकर व्यापक प्रबन्ध किए गए थे.
20 लोगों को किया गया कॉल
डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि यहां कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया गया है. इसके लिए प्रबंध किए हैं कि किस तरह वास्तव में वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर वेटिंग रूम बनाया गया है जहां कोरोना वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल के बाद 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. अगर किसी की तबियत बिगड़ती है तो उसके लिए भी व्यवस्था है और आइजीएमसी से टाइ अप किया गया है. उनका कहना था कि डेंटल कॉलेज में मॉक ड्रिल के लिए 20 लोगों को कॉल किया गया है.
इससे पहले दूसरे चरण के ड्राइ रन 8 जनवरी को आईजीएमसी में किया गया था. जहां पर कोरोना की वैक्सीन का 20 लोगों पर मॉक ड्रिल की गई थी. पहले चरण के ड्राइ रन में 2 जनवरी को 3 जगह तेनजिन अस्प्ताल, कसुम्पटी स्कूल और डीडीयू अस्प्ताल में किया गया था. उस समय 75 लोगों पर मॉक ड्रिल किया गया था.