शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 7,895 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, सोमवार को प्रदेश में 739 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45,697 पर पहुंच गया है.
वहीं, सोमवार को 1106 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 729 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 37,029 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 423, चंबा में 335, हमीरपुर में 321, कांगड़ा में 1308, किन्नौर में 264, कुल्लू में 406, लाहौल स्पीति में 114, मंडी में 1211, शिमला में 2126, सिरमौर में 139, सोलन में 982 और ऊना में 266 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
सोमवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस
बिलासपुर में 32, चंबा में 45, हमीरपुर में 39, कांगड़ा में 171, किन्नौर में 20, कुल्लू में 26, लाहौल स्पीति में 15, मंडी में 146, शिमला में 166, सिरमौर में 7, सोलन में 35 और ऊना में 97 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,77,386 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 5,31,451 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.
पढ़ें: IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी
पढ़ें: बाइक पर जा रहे दादी-पोते की मौत, टिप्पर में शॉल उलझने से हुआ हादसा