ETV Bharat / state

हिमाचल में रिकार्ड 825 नए पॉजिटिव मामले, बीते 7 दिनों में 57 लोगों ने गवाई जान - हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामले

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 825 केस सामने आए हैं, साथ ही 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शुक्रवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,008 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6,739 है, जबकि कोरोना से 416 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

corona tarcker
corona tarcker
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:41 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. बीते पांच दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,739 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 825 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,008 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 239 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 406 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,824 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

शिमला जिला में अब तक सबसे ज्यादा हुई कोरोना से मौत

दूसरी ओर सिर्फ शिमला जिला में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कांगड़ा में 81 और मंडी में 51 लोग अब तक जान गवां चुके हैं. सात नवंबर को हिमाचल कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 359 था और एक हफ्ते के बाद यह आंकड़ा 416 पहुंच गया. यानी बीते सात दिनों में 57 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 281, चंबा में 301, हमीरपुर में 311, कांगड़ा में 695, किन्नौर में 222, कुल्लू में 949 लाहौल स्पीति में 207, मंडी में 1514, शिमला में 1424, सिरमौर में 124, सोलन में 505 और ऊना में 206 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शुक्रवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 60, चंबा में 56, हमीरपुर में 27, कांगड़ा में 67, किन्नौर में 6, कुल्लू में 50, लाहौल स्पीति में 5, मंडी में 286, शिमला में 210, सिरमौर में 10, सोलन में 31 और ऊना में 17 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,55,806 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,25,154 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें: त्योहारी सीजन के चलते एक्शन मोड में फूड सेफ्टी विभाग, लाइसेंस जांच और सैंपलिंग प्रक्रिया हुई तेज

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. बीते पांच दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,739 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 825 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,008 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 239 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 406 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,824 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

शिमला जिला में अब तक सबसे ज्यादा हुई कोरोना से मौत

दूसरी ओर सिर्फ शिमला जिला में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कांगड़ा में 81 और मंडी में 51 लोग अब तक जान गवां चुके हैं. सात नवंबर को हिमाचल कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 359 था और एक हफ्ते के बाद यह आंकड़ा 416 पहुंच गया. यानी बीते सात दिनों में 57 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 281, चंबा में 301, हमीरपुर में 311, कांगड़ा में 695, किन्नौर में 222, कुल्लू में 949 लाहौल स्पीति में 207, मंडी में 1514, शिमला में 1424, सिरमौर में 124, सोलन में 505 और ऊना में 206 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शुक्रवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 60, चंबा में 56, हमीरपुर में 27, कांगड़ा में 67, किन्नौर में 6, कुल्लू में 50, लाहौल स्पीति में 5, मंडी में 286, शिमला में 210, सिरमौर में 10, सोलन में 31 और ऊना में 17 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,55,806 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,25,154 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें: त्योहारी सीजन के चलते एक्शन मोड में फूड सेफ्टी विभाग, लाइसेंस जांच और सैंपलिंग प्रक्रिया हुई तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.