शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. कोरोना पॉजिटिव का यह मामला एचपीयू के फिजिक्स डिपार्टमेंट का है. जहां पर एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियात के के तौर पर एचपीयू के फिजिक्स डिपार्टमेंट और उसके आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील करने को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा है. एचपीयू कुलसचिव ने फिजिक्स विभाग और इसके आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज करने के बारे में लिखा गया है, जिससे कि विश्वविद्यालय के कैंपस को सुरक्षित रखा जा सके.
कुलसचिव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में कोई अन्य कमर्चारी आया है, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. विभाग के अन्य कर्मचारियों के सैंपल लेने के लिए भी कहा गया है. इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है कि उक्त कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में एचपीयू और विभाग के कौन-कौन से कर्मचारी संपर्क में आए, ताकि उनके भी टेस्ट एहतियात के तौर पर कराया जाए.
पहले सफाईकर्मी निकला था पॉजिटिव
बता दें कि विश्वविद्यालय में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी विश्वविद्यालय में एक सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन राहत की बात यह है कि इसके बाद विश्वविद्यालय में किसी अन्य कर्मचारी और अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई, लेकिन अब जब एक ओर मामला एचपीयू में कोरोना पॉजिटिव का आया है तो इससे एचपीयू के कर्मचारियों के अंदर भी डर बैठ हुआ है.
ये भी पढ़ें : पकड़ा गया जिनपिंग का 'तोता', धर्मगुरू दलाई लामा की कर रहा था जासूसी