ETV Bharat / state

हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत - covid19 update

हिमाचल प्रदेश में 26 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सख्ती रखनी होगी. कोविड के मामले कम होने पर ही रियायतों के बारे में सोचा जाएगा.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:16 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस दौरान कुछ आंशिक छूट दी जा सकती है. यह संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं.

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

मौजूदा समय में प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 172722 पहुंच गया है. इनमें से अब तक कुल 136663 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय कोरोना के मामले अब 33448 रह गए हैं. प्रदेश में अब तक 2581 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

वीडियो

स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी सख्ती

पत्रकारों से सचिवालय में अनौपचारिक बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सख्ती रखनी होगी. कोविड के मामले कम होने पर ही रियायतों के बारे में सोचा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिली मंजूरी

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मांग पर राज्य के ऑक्सीजन कोटे को 15 से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन किया गया है. अब इसे 40 मीट्रिक टन करने की मांग की गई है. इसे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र ने राज्य को 1036 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने को भी मंजूरी दी है.

स्वास्थ्य सुविधाओं में किया जा रहा सुधार

जयराम ठाकुर ने कहा कि मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में पहले से ही 6200 डी-टाइप और 2200 बी-टाइप के सिलेंडर उपलब्ध हैं. राज्य द्वारा सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न एजेंसियों से 250 सिलेंडर प्राप्त किए जा चुके हैं. प्रदेश सरकार राज्य के लिए 20 किलो लीटर ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंक स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत हैं.

अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी ऑक्सीजन की गुणवत्ता

दो टैंक आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में लगाए जाएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी 200 बिस्तरों और उससे अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा को कई गुणा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरस की गंभीरता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस दौरान कुछ आंशिक छूट दी जा सकती है. यह संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं.

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

मौजूदा समय में प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 172722 पहुंच गया है. इनमें से अब तक कुल 136663 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय कोरोना के मामले अब 33448 रह गए हैं. प्रदेश में अब तक 2581 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

वीडियो

स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी सख्ती

पत्रकारों से सचिवालय में अनौपचारिक बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सख्ती रखनी होगी. कोविड के मामले कम होने पर ही रियायतों के बारे में सोचा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिली मंजूरी

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मांग पर राज्य के ऑक्सीजन कोटे को 15 से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन किया गया है. अब इसे 40 मीट्रिक टन करने की मांग की गई है. इसे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र ने राज्य को 1036 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने को भी मंजूरी दी है.

स्वास्थ्य सुविधाओं में किया जा रहा सुधार

जयराम ठाकुर ने कहा कि मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में पहले से ही 6200 डी-टाइप और 2200 बी-टाइप के सिलेंडर उपलब्ध हैं. राज्य द्वारा सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न एजेंसियों से 250 सिलेंडर प्राप्त किए जा चुके हैं. प्रदेश सरकार राज्य के लिए 20 किलो लीटर ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंक स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत हैं.

अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी ऑक्सीजन की गुणवत्ता

दो टैंक आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में लगाए जाएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी 200 बिस्तरों और उससे अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा को कई गुणा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरस की गंभीरता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहे है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.