ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस 1200 के पार, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिले में सबसे ज्यादा केस

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 1:28 PM IST

हिमाचल में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. रविवार को 94 नए केस सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1218 तक पहुंच गया. शासन और प्रशासन लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील लोगों से कर रहा है. (Corona cases increasing in Himachal)

Corona cases increasing in Himachal
Corona cases increasing in Himachal

शिमला: अप्रैल महीना शुरू होते ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना केस में इजाफा होने लगा है. अभी तक कोरोना केस की बात की जाए तो यह आंकड़ा 1218 तक पहुंच गया है. रविवार यानी 2 अप्रैल को स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1383 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 94 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. हालांकि सरकार और स्वास्थय विभाग की तरफ से लगातार कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है, ताकि इसे शुरुआती दौर में ही नियंत्रित किया जा सके.

कांगड़ा और मंडी में ज्यादा मामले: प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा और मंडी में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. कांगड़ा में इस समय 251 कोरोना पॉजिटिव केस हैं तो मंडी में यह आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है. शिमला जिले में कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं और हमीरपुर में 162 लोग संक्रमित हैं. बिलासपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का ग्राफ 119 तक पहुंच गया है. सोलन में 83 तो कुल्लू में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. चंबा में 52, सिरमौर में 43, किन्नौर में 12, ऊना में 11,लाहौल स्पीति में 9 एक्टिव केस हैं.

किस जिले में कोरोना के कितने मामले
किस जिले में कोरोना के कितने मामले

रविवार को हमीरपुर में ज्यादा मामले सामने आए: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 2 अप्रैल रविवार को हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर कांगड़ा में 16 केस पॉजिटिव मिले. मंडी में 14 तो राजधानी शिमला में 12 नए केस सामने आए. इसके अलावा चंबा में 8 , बिलासपुर में 7, कुल्लू में 6, सिरमौर में 5, सोलन में 3, ऊना में 2 मामले सामने आए. वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति में रविवार को कोई मामला सामने नहीं आया.

मार्च में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: गौरतलब है कि जनवरी अंत और फरवरी की शुरुआत में हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था. इसके बाद गिने चुने मामले ही प्रदेशभर से सामने आ रहे थे. लेकिन मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई. मार्च के आखिरी 10 दिन में 1000 से ज्यााद नए केस सामने आए. वहीं मार्च महीने में ही 3 मरीजों के लिए कोरोना जानलेवा भी साबित हुआ. 13 मार्च को इस साल कोरोना से पहली मौत हुई थी. मामले बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपलिंग बढ़ा दी है. डॉक्टर्स मास्क पहनने से लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दे रहे हैं.

हिमाचल में रविवार को कोरोना केस का आंकड़ा
हिमाचल में रविवार को कोरोना केस का आंकड़ा

चार हजार से ज्यादा हो चुकी मौत: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अभी तक के आंकड़ों की बात की जाए तो 3,14,707 पॉजिटिव केस सामने आए. 3,09,272 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहें. वहीं कोरोना अभी तक हिमाचल में 4196 लोगों की जान ले चुका है. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह भी प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में कोरोना के 255 नए मामले आए सामने, एक की मौत, CM ने की सावधानी बरतने की अपील

शिमला: अप्रैल महीना शुरू होते ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना केस में इजाफा होने लगा है. अभी तक कोरोना केस की बात की जाए तो यह आंकड़ा 1218 तक पहुंच गया है. रविवार यानी 2 अप्रैल को स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1383 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 94 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. हालांकि सरकार और स्वास्थय विभाग की तरफ से लगातार कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है, ताकि इसे शुरुआती दौर में ही नियंत्रित किया जा सके.

कांगड़ा और मंडी में ज्यादा मामले: प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा और मंडी में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. कांगड़ा में इस समय 251 कोरोना पॉजिटिव केस हैं तो मंडी में यह आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है. शिमला जिले में कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं और हमीरपुर में 162 लोग संक्रमित हैं. बिलासपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का ग्राफ 119 तक पहुंच गया है. सोलन में 83 तो कुल्लू में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. चंबा में 52, सिरमौर में 43, किन्नौर में 12, ऊना में 11,लाहौल स्पीति में 9 एक्टिव केस हैं.

किस जिले में कोरोना के कितने मामले
किस जिले में कोरोना के कितने मामले

रविवार को हमीरपुर में ज्यादा मामले सामने आए: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 2 अप्रैल रविवार को हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए. दूसरे नंबर पर कांगड़ा में 16 केस पॉजिटिव मिले. मंडी में 14 तो राजधानी शिमला में 12 नए केस सामने आए. इसके अलावा चंबा में 8 , बिलासपुर में 7, कुल्लू में 6, सिरमौर में 5, सोलन में 3, ऊना में 2 मामले सामने आए. वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति में रविवार को कोई मामला सामने नहीं आया.

मार्च में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: गौरतलब है कि जनवरी अंत और फरवरी की शुरुआत में हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था. इसके बाद गिने चुने मामले ही प्रदेशभर से सामने आ रहे थे. लेकिन मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई. मार्च के आखिरी 10 दिन में 1000 से ज्यााद नए केस सामने आए. वहीं मार्च महीने में ही 3 मरीजों के लिए कोरोना जानलेवा भी साबित हुआ. 13 मार्च को इस साल कोरोना से पहली मौत हुई थी. मामले बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपलिंग बढ़ा दी है. डॉक्टर्स मास्क पहनने से लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दे रहे हैं.

हिमाचल में रविवार को कोरोना केस का आंकड़ा
हिमाचल में रविवार को कोरोना केस का आंकड़ा

चार हजार से ज्यादा हो चुकी मौत: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अभी तक के आंकड़ों की बात की जाए तो 3,14,707 पॉजिटिव केस सामने आए. 3,09,272 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहें. वहीं कोरोना अभी तक हिमाचल में 4196 लोगों की जान ले चुका है. बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह भी प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं : हिमाचल में कोरोना के 255 नए मामले आए सामने, एक की मौत, CM ने की सावधानी बरतने की अपील

Last Updated : Apr 3, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.