ETV Bharat / state

नवंबर में हिमाचल पर टूटा कोरोना का कहर, 238 मौतों के साथ 1.5 फीसदी के पार पहुंची मृत्यु दर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

वंबर महीने में हिमाचल में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. कोरोना के कुल मामलों में से 36.5 फीसदी मामले सिर्फ 23 नवंबर तक सामने आए हैं. कोरोना के कारण कुल मौतों में से करीब 43 फीसदी सिर्फ नवंबर में हुई हैं.

Corona himachal pradesh
Corona himachal pradesh
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:05 PM IST

शिमला: नवंबर महीने में हिमाचल में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. हिमाचल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवंबर के पहले 23 दिनों में कोरोना के कुल 12,722 नए मामले सामने आए हैं. जहां 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे अब वहीं, 23 दिन बाद आंकड़ा 34,781 पहुंच गया है. यानी यहां कोरोना के कुल मामलों में से 36.5 फीसदी मामले सिर्फ 23 नवंबर तक सामने आए हैं.

नवंबर 23 तक हुई 43% कोरोना संक्रमितों की मौत

वहीं, प्रदेश में अब तक 550 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी. इन 550 लोगों में से 238 लोगों की मौत नवंबर माह में हुई है. यानी कोरोना के कारण कुल मौतों में से करीब 43 फीसदी लोगों की मौत सिर्फ नवंबर माह में हुई है. वहीं, 34,781 कुल संक्रमितों में से 550 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में मृत्यु दर 1.5 फीसदी है.

तीन जिलों हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में एक हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है. सबसे ज्यादा शिमला में 1605, दूसरे पर मंडी जिला में 1175 और तीसरे नंबर पर कुल्लू जिला में एक्टिव केस की संख्या 1000 पहुंच गई है. इन तीन जिलों को मिला कर कांगड़ा में शाम आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

नवंबर माह में गिरा रिकवरी रेट

इन 23 दिनों में रिकवरी 8,680 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. 31 अक्तूबर को हिमाचल में रिकवर होने वालों का आंकड़ा 18,838 और 23 नवंबर तक 27,518 पहुंच गया. अब तक का कुल रिकवरी रेट 79 फिसदी रहा है, लेकिन नवंबर माह में कोरोना इतनी तेज रफ्तार से बढ़ा है कि रिकवरी रेट 68 फीसदी तक पहुंच गया है. एक नवंबर से 23 नवंबर तक 12,722 मामले सामने आए हैं, इनमें से सिर्फ 8,680 कोरोना संक्रमित ही रिकवर हो पाए हैं.

दो जिलों में 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

वहीं, इन जिलों में अब तक के सबसे ज्यादा कुल कोरोना मामले दर्ज किए गए है. शिमल में अब तक 5561, मंडी में 5581, कांगड़ा में 4435, सोलन 4522 और कुल्लू में 3125 मामले समाने आ चुके हैं.

शिमला कांगड़ा में 242 लोगों की मौत

कोरोना से मरने वाले लोगों की बात करें तो, शिमला में 23 नवंबर तक 138, कांगड़ा में 105 और कुल्लू में 60 कोरोना संक्रमितों की जान जाक चुकी है.

केंद्र से तीन सदस्यों की टीम हिमाचल में लेगी कोरोना की स्थिति का जायज

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की जांच के लिए केंद्र से तीन सदस्यों की टीम हिमाचल आ रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विषय पर केंद्र से हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई है औ ना ही टीम के दौरे को लेकर कोई समय तय हुआ है. अभी केंद्रीय टीम के दौरे का समय तय होना बाकी है.

बीते 23 दिनों में प्रदेश में आए कोरोना के मामले

दिनांककुल मामलेमौतें
01 नवंबर20508
02 नवंबर33410
03 नवंबर 33408
04 नवंबर 43311
05 नवंबर 44406
06 नवंबर43004
07 नवंबर 57306
08 नवंबर 67406
09 नवंबर 71107
10 नवंबर 61112
11 नवंबर 61009
12 नवंबर 76506
13 नवंबर 82511
14 नवंबर 32208
15 नवंबर 38311
16 नवंबर 4438
17 नवंबर 58412
18 नवंबर 66113
19 नवंबर 79612
20 नवंबर 58811
21 नवंबर 91518
22 नवंबर 62719
23 नवंबर 45422
कुल12,722238

शिमला: नवंबर महीने में हिमाचल में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. हिमाचल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवंबर के पहले 23 दिनों में कोरोना के कुल 12,722 नए मामले सामने आए हैं. जहां 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे अब वहीं, 23 दिन बाद आंकड़ा 34,781 पहुंच गया है. यानी यहां कोरोना के कुल मामलों में से 36.5 फीसदी मामले सिर्फ 23 नवंबर तक सामने आए हैं.

नवंबर 23 तक हुई 43% कोरोना संक्रमितों की मौत

वहीं, प्रदेश में अब तक 550 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी. इन 550 लोगों में से 238 लोगों की मौत नवंबर माह में हुई है. यानी कोरोना के कारण कुल मौतों में से करीब 43 फीसदी लोगों की मौत सिर्फ नवंबर माह में हुई है. वहीं, 34,781 कुल संक्रमितों में से 550 लोगों की मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में मृत्यु दर 1.5 फीसदी है.

तीन जिलों हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में एक हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है. सबसे ज्यादा शिमला में 1605, दूसरे पर मंडी जिला में 1175 और तीसरे नंबर पर कुल्लू जिला में एक्टिव केस की संख्या 1000 पहुंच गई है. इन तीन जिलों को मिला कर कांगड़ा में शाम आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

नवंबर माह में गिरा रिकवरी रेट

इन 23 दिनों में रिकवरी 8,680 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. 31 अक्तूबर को हिमाचल में रिकवर होने वालों का आंकड़ा 18,838 और 23 नवंबर तक 27,518 पहुंच गया. अब तक का कुल रिकवरी रेट 79 फिसदी रहा है, लेकिन नवंबर माह में कोरोना इतनी तेज रफ्तार से बढ़ा है कि रिकवरी रेट 68 फीसदी तक पहुंच गया है. एक नवंबर से 23 नवंबर तक 12,722 मामले सामने आए हैं, इनमें से सिर्फ 8,680 कोरोना संक्रमित ही रिकवर हो पाए हैं.

दो जिलों में 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

वहीं, इन जिलों में अब तक के सबसे ज्यादा कुल कोरोना मामले दर्ज किए गए है. शिमल में अब तक 5561, मंडी में 5581, कांगड़ा में 4435, सोलन 4522 और कुल्लू में 3125 मामले समाने आ चुके हैं.

शिमला कांगड़ा में 242 लोगों की मौत

कोरोना से मरने वाले लोगों की बात करें तो, शिमला में 23 नवंबर तक 138, कांगड़ा में 105 और कुल्लू में 60 कोरोना संक्रमितों की जान जाक चुकी है.

केंद्र से तीन सदस्यों की टीम हिमाचल में लेगी कोरोना की स्थिति का जायज

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की जांच के लिए केंद्र से तीन सदस्यों की टीम हिमाचल आ रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विषय पर केंद्र से हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई है औ ना ही टीम के दौरे को लेकर कोई समय तय हुआ है. अभी केंद्रीय टीम के दौरे का समय तय होना बाकी है.

बीते 23 दिनों में प्रदेश में आए कोरोना के मामले

दिनांककुल मामलेमौतें
01 नवंबर20508
02 नवंबर33410
03 नवंबर 33408
04 नवंबर 43311
05 नवंबर 44406
06 नवंबर43004
07 नवंबर 57306
08 नवंबर 67406
09 नवंबर 71107
10 नवंबर 61112
11 नवंबर 61009
12 नवंबर 76506
13 नवंबर 82511
14 नवंबर 32208
15 नवंबर 38311
16 नवंबर 4438
17 नवंबर 58412
18 नवंबर 66113
19 नवंबर 79612
20 नवंबर 58811
21 नवंबर 91518
22 नवंबर 62719
23 नवंबर 45422
कुल12,722238
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.