ETV Bharat / state

राहत की खबर: प्रदेश में रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 86 नए मामले आए सामने - कोरोना के कुल संक्रमित

रविवार को प्रदेश में 86 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 971 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. रविवार को 202 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल को बड़ी राहत, एक हजार से कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 11:05 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 86 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 971 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,452 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 202 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 947 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,486 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेरविवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर460506
चंबा470303
हमीरपुर 1050209
कांगड़ा 2592040
किन्नौर 150002
कुल्लू 370302
लाहौल-स्पीति 060100
मंडी 1230268
शिमला 1042226
सिरमौर 910113
सोलन 872121
ऊना510612
कुल मामले97186202

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,49,866 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,93,080 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 86 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 971 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,452 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 202 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 947 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,486 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेरविवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर460506
चंबा470303
हमीरपुर 1050209
कांगड़ा 2592040
किन्नौर 150002
कुल्लू 370302
लाहौल-स्पीति 060100
मंडी 1230268
शिमला 1042226
सिरमौर 910113
सोलन 872121
ऊना510612
कुल मामले97186202

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,49,866 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,93,080 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.