ETV Bharat / state

प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन तीन जिलों में शनिवार को नहीं आया कोई मामला - कोरोना के कुल संक्रमित

जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में 84 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,088 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,45,767 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,87,445 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

corona-cases-in-himachal-pradesh
हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन तीन जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:07 PM IST

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में 84 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,088 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,366 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 175 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार को ही हिमाचल में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,284 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेशनिवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर470007
चंबा470309
हमीरपुर 1120616
कांगड़ा 2802438
किन्नौर 170000
कुल्लू 360100
लाहौल-स्पीति 050005
मंडी 1890722
शिमला 1080918
सिरमौर 1032210
सोलन 871026
ऊना570224
कुल मामले108884175

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,45,767 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,87,445 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश में 84 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,088 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,366 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 175 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शनिवार को ही हिमाचल में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,284 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेशनिवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर470007
चंबा470309
हमीरपुर 1120616
कांगड़ा 2802438
किन्नौर 170000
कुल्लू 360100
लाहौल-स्पीति 050005
मंडी 1890722
शिमला 1080918
सिरमौर 1032210
सोलन 871026
ऊना570224
कुल मामले108884175

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,45,767 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,87,445 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.