शिमला: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हिमाचल भी कोरोना के कहर से अछूता नहीं है. हिमाचल में कोरोना के कुल 458 में मामलें सामने आ चुके हैं. 182 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 259 मरीज ठीक हो चुके हैं. 6 लोगों की मौत अब तक हिमाचल में हो चुकी है. 11 केस बाहरी राज्यों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं .
बिलासपुर में अभी तक 24 मामले सामने आए हैं. 14 एक्टिव केस और 12 ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. चंबा में 34 मामलों में 13 एक्टिव केस और 2 ताजा मामले सामने आए हैं, जबकि 21 घर ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर हमीरपुर जिला पर टूटा है. हमीरपुर में कोरोना के 124 मामले सामने आए हैं. 85 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 38 एक्टिव केस हैं. हमीरपुर में कोरोना से 1 की मौत हो चुकी है.
कांगड़ा में भी कोरोना के आंकड़ा 100 से पार पहुंच चुका है. कांगड़ा में अब तक 118 मामले सामने आए हैं. 53 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 64 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां भी एक की कोरोना से मौत हो गई.
किन्नौर में 2 मामलों में 2 ही एक्टिव केस हैं. कुल्लू में चार मामले आए हैं. यहां 2 एक्टिव केस हैं. लाहौल-स्पीति में कोई मामला सामने नहीं आया. मंडी की बात की जाए तो 22 मामलों में 10 एक्टिव केस हैं, जबकि इतने ही ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं. यहां दो की मौत कोरोना से हुई है.
राजधानी शिमला में 14 कोरोना मामलों में से 4 एक्टिव और 8 लोग ठीक हुए हैं, जबिक 2 की मौत हो चुकी है. सिरमौर में 22 मामलों में से 11 एक्टिव और 4 ठीक हुए है, जबकि 7 बाहरी राज्यों में शिफ्ट हो चुके हैं. सोलन में 37 मामलों में से 15 एक्टिव केस और 2 नए मामले सामने आए हैं, जबिक 18 ठीक हुए और 4 बाहरी राज्यों के थे.
वहीं,ऊना में 57 मामलों में 22 एक्टिव केस हैं और 35 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
24 घंटों की बात की जाए तो देशभर में 9 हजार 996 मामले सामने आए. भारत में आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 पहुंच गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा 8,110 पहुंच गया. वहीं,दुनिया में अभी तक 7,458,646 कोरोना मामले सामने आए हैं. अब तक 419,020 की मौत हो चुकी है.