शिमलाः हिमाचल में सहकारी बैंकों ने 30 हजार से अधिक लोगों को 450 करोड़ रुपये का ऋण दिया है. यह बात सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सहकारिता विभाग व सहकारिता बैंकों की समीक्षा बैठक के दौरान कही.
सुरेश भारद्वाज ने की बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों को एनपीए घटाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का सहयोग और उत्थान करने के मूल उद्देश्य की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए. सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारिता विभाग वह बैंक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. जिससे लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके और अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके. भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस किसानों बागवानी और छोटे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हुआ है. ऐसे में इस प्रभावित वर्ग को ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी बैंकों को आगे आना होगा.
340 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित
भारद्वाज के आदेश दिए कि सभी बैंक एक-दूसरे द्वारा चलाई गई योजनाओं का विश्लेषण कर इनको प्रभावी तरीके से लागू करें. उन्होंने कहा कि केवल हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारिता बैंक ने कोरोना वायरस लगभग 10 हजार लोगों को 340 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित किया है. इस वर्ष 1 अप्रैल से राज्य सहकारी बैंक द्वारा 3655 मामले क्लियर किए गए जिनमें 152 करोड़ रुपये ऋण दिया गया.
ये भी पढ़ें- 5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC