शिमला: कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के लोग लगातार सरकार के राहत कोष में राहत राशि भेज रहे हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक सीएम राहत कोष के साथ-साथ कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में करोड़ों का दान किया जा चुका है.
जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की इसी कड़ी में बैजनाथ के लोगों, हिमफैड के अध्यक्ष और इंडियन बैंक, शिमला के मुख्य प्रबंधक ने करीब 44 लाख की राशि दान की है.
बैजनाथ के विधायक मुल्क राज प्रेमी ने बैजनाथ क्षेत्र के लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए राशि भेजी है.
बैजनाथ के लोगों से इकठ्ठी की गई इस राशि में 13 लाख 39 हजार 414 रुपये का चैक भेंट किया गया. हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने भी हिमफैड की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया.
इसी कड़ी में इंडियन बैंक, शिमला के मुख्य प्रबंधक ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया. लोगों की लोगों के द्वारा की जा रही इस सहायता से हजारों परिवारों के घर में चुल्हा जल रहा है.
सरकारी खातों में रोजाना जमा हो रही करोड़ों की राशि के खर्च को लेकर कई बार जयराम सरकार पर सवाल भी खड़े किये गए हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि ये राशि जरूरतमंदों को राहत देने और कोरोना से बचाव की तैयारियों पर ही खर्च की जा रही है.