ETV Bharat / state

HP Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार, 40 सीटों पर किया कब्जा

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. प्रदेश में राज बदला है रिवाज नहीं. रिकॉर्ड मतों से सीएम जयराम ठाकुर जीते लेकिन बीजेपी को सत्ता से दूर होना पड़ा है. कांग्रेस ने 40 सीटों पर कब्जा किया है जबकि बीजेपी के खाते में 25 सीटें आई हैं. जबकि निर्दलीयों ने 3 सीटों पर कब्जा किया है. (Himachal Election Result 2022)

Congress wins in Himachal Pradesh
Congress wins in Himachal Pradesh
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज बीजेपी नहीं बदल पाई. काउंटिंग के शुरुआती दौर में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ गई. हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर हो गई है. आइये जानते हैं 68 सीटों पर पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन. (Congress wins in Himachal Pradesh) (HP Poll Result 2022)

कांगड़ा की 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा: कहते हैं कि जिसने कांगड़ा जिले की 15 सीटों पर कब्जा किया उसकी प्रदेश में सरकार बन गई. इस बार के विधानसभा चुनाव में यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है. कांग्रेस ने कांगड़ा जिले की 10 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि बीजेपी के खाते में 4 सीटें गई हैं और 1 पर निर्दलीय ने कब्जा किया है. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया है वो इस प्रकार से हैं.. बैजनाथ (SC) सीट से किशोरी लाल, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, इंदौरा (SC) से मलेंदर राजन, जयसिंहपुर(SC) यादवेंदर गोमा, ज्वालामुखी से संजय रतन, जवाली से चंदेर कुमार, नगरोटा से आरएस बाली, पालमपुर से आशीष बुटैल और शाहपुर से केवल सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह, कांगड़ा से पवन कुमार काजल, नूरपुर से रणवीर सिंह और सुलह से विपिन सिंह परमार ने जीत हासिल की है. वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर देहरा से होशियार सिंह ने जीत हासिल की है. (Kangra Assembly Seat Result 2022)

Congress wins in Himachal Pradesh
2022 के नतीजे

हमीरपुर जिले की 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा: हमीरपुर में भी कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. 5 में से 4 पर कांग्रेस जबकि 1 पर निर्दलीय की जीत हुई. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया वे इस प्रकार से हैं. बड़सर से इंदर दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंदर सिंह. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर कब्जा किया. जबकि भोरंज(SC) सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा किया है.

बिलासपुर में बीजेपी मजबूत: बिलासपुर जिले की तीन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई. बिलासपुर, झंडुता और श्री नैना देवीजी सीट पर त्रिलोक जम्वाल, जीतराम कटवाल और रणधीर शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं घुमारवीं सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धरमाणी ने कब्जा किया.

Congress wins in Himachal Pradesh
2017 के नतीजे

चंबा की दो सीट पर कांग्रेस का कब्जा: चंबा जिले की पांच में तीन सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने भरमौर (ST) सीट पर जीत हासिल की, जनक राज जीते. चुराह (SC) से बीजेपी के हंसराज, डलहौजी से डीएस ठाकुर ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस की बात करें तो भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा से नीरज नैय्यर ने जीत हासिल की.

किन्नौर और लाहौल स्पीति पर पंजा: दोनों आरक्षित सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. किन्नौर से जगत सिंह नेगी और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर ने जीत हासिल की है.

कुल्लू में कांटे की टक्कर: कुल्लू में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर रही. दो पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा हुआ. बीजेपी के खाते में आनी (SC) और बंजार सीट गई. लोकेंद्र कुमार और सुरेंदर शौरी ने जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने कुल्लू और मनाली सीट पर कब्जा किया. सुंदर सिंह और भुवनेश्वर गौड़ ने जीत हासिल की.

मंडी की 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी: मंडी की 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. बीजेपी की बात करें तो बल्ह (SC) से इंदर सिंह, द्रंग से पूर्ण चंद, जोगिंदरनगर से प्रकाश राणा, करसोग(SC) से दीपराज, मंडी से अनिल शर्मा, नाचन (SC) विनोद कुमार, सरकाघाट से दिलीप ठाकुर, सराज से जयराम ठाकुर, सुंदरनगर से राकेश कुमार ने जीत हासिल की. वहीं धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है.

शिमला जिले में कांग्रेस का दबदबा: शिमला जिले की 8 सीटों पर ज्यादातर कांग्रेस का ही कब्जा रहता है. बीजेपी यहां कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो पाती है. जिन सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है वे हैं जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, रामपुर (SC) से नंदलाल, रोहड़ू (SC) से मोहन लाल ब्राक्टा, शिमला से हरीश जनारथा, शिमला ग्रामीण के विक्रमादित्य सिंह और ठियोग से कुलदीप सिंह राठौड़. वहीं बीजेपी की बात करें तो चौपाल से बलवीर सिंह वर्मा प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

सिरमौर सीट का परिणाम: सिरमौर में तीन सीट पर कांग्रेस और दो सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है. कांग्रेस ने नाहन, शिलाई और श्री रेणुकाजी (SC) पर कब्जा किया. वहीं बीजेपी ने पच्छाद(SC) और पांवटा साहिब से जीत हासिल की.

सोलन में नहीं खुला बीजेपी का खाता : सोलन की पांच सीटों में से चार सीटों अर्की दून कसौली और सोलन पर कांग्रेस ने कब्जा किया है जबकि नालागढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किशन लाल ठाकुर ने जीत हासिल की.

ऊना की 4 सीटों पर कांग्रेस का राज: ऊना की पांच सीटों में से 4 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. चिंतपूर्णी (SC) से सुदर्शन सिंह, गगरेट से चैतन्य शर्मा, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और कुटलैहड़ से देवेंदर कुमार ने जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना सीट को फतह किया है.

2017 में विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट: 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें गई थी. हिमाचल प्रदेश में 2017 में कुल 5025941 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 3798176 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 338 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जबकि 2022 में कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

पढ़ें- HP Election Result: CM जयराम ठाकुर ने तोड़ा वीरभद्र और धूमल का रिकॉर्ड, सराज सीट से शानदार जीत

शिमला: हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज बीजेपी नहीं बदल पाई. काउंटिंग के शुरुआती दौर में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ गई. हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर हो गई है. आइये जानते हैं 68 सीटों पर पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन. (Congress wins in Himachal Pradesh) (HP Poll Result 2022)

कांगड़ा की 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा: कहते हैं कि जिसने कांगड़ा जिले की 15 सीटों पर कब्जा किया उसकी प्रदेश में सरकार बन गई. इस बार के विधानसभा चुनाव में यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है. कांग्रेस ने कांगड़ा जिले की 10 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि बीजेपी के खाते में 4 सीटें गई हैं और 1 पर निर्दलीय ने कब्जा किया है. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया है वो इस प्रकार से हैं.. बैजनाथ (SC) सीट से किशोरी लाल, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, इंदौरा (SC) से मलेंदर राजन, जयसिंहपुर(SC) यादवेंदर गोमा, ज्वालामुखी से संजय रतन, जवाली से चंदेर कुमार, नगरोटा से आरएस बाली, पालमपुर से आशीष बुटैल और शाहपुर से केवल सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह, कांगड़ा से पवन कुमार काजल, नूरपुर से रणवीर सिंह और सुलह से विपिन सिंह परमार ने जीत हासिल की है. वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर देहरा से होशियार सिंह ने जीत हासिल की है. (Kangra Assembly Seat Result 2022)

Congress wins in Himachal Pradesh
2022 के नतीजे

हमीरपुर जिले की 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा: हमीरपुर में भी कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. 5 में से 4 पर कांग्रेस जबकि 1 पर निर्दलीय की जीत हुई. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया वे इस प्रकार से हैं. बड़सर से इंदर दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंदर सिंह. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर कब्जा किया. जबकि भोरंज(SC) सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा किया है.

बिलासपुर में बीजेपी मजबूत: बिलासपुर जिले की तीन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई. बिलासपुर, झंडुता और श्री नैना देवीजी सीट पर त्रिलोक जम्वाल, जीतराम कटवाल और रणधीर शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं घुमारवीं सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धरमाणी ने कब्जा किया.

Congress wins in Himachal Pradesh
2017 के नतीजे

चंबा की दो सीट पर कांग्रेस का कब्जा: चंबा जिले की पांच में तीन सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने भरमौर (ST) सीट पर जीत हासिल की, जनक राज जीते. चुराह (SC) से बीजेपी के हंसराज, डलहौजी से डीएस ठाकुर ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस की बात करें तो भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा से नीरज नैय्यर ने जीत हासिल की.

किन्नौर और लाहौल स्पीति पर पंजा: दोनों आरक्षित सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. किन्नौर से जगत सिंह नेगी और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर ने जीत हासिल की है.

कुल्लू में कांटे की टक्कर: कुल्लू में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर रही. दो पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा हुआ. बीजेपी के खाते में आनी (SC) और बंजार सीट गई. लोकेंद्र कुमार और सुरेंदर शौरी ने जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने कुल्लू और मनाली सीट पर कब्जा किया. सुंदर सिंह और भुवनेश्वर गौड़ ने जीत हासिल की.

मंडी की 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी: मंडी की 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. बीजेपी की बात करें तो बल्ह (SC) से इंदर सिंह, द्रंग से पूर्ण चंद, जोगिंदरनगर से प्रकाश राणा, करसोग(SC) से दीपराज, मंडी से अनिल शर्मा, नाचन (SC) विनोद कुमार, सरकाघाट से दिलीप ठाकुर, सराज से जयराम ठाकुर, सुंदरनगर से राकेश कुमार ने जीत हासिल की. वहीं धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है.

शिमला जिले में कांग्रेस का दबदबा: शिमला जिले की 8 सीटों पर ज्यादातर कांग्रेस का ही कब्जा रहता है. बीजेपी यहां कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो पाती है. जिन सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है वे हैं जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, रामपुर (SC) से नंदलाल, रोहड़ू (SC) से मोहन लाल ब्राक्टा, शिमला से हरीश जनारथा, शिमला ग्रामीण के विक्रमादित्य सिंह और ठियोग से कुलदीप सिंह राठौड़. वहीं बीजेपी की बात करें तो चौपाल से बलवीर सिंह वर्मा प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

सिरमौर सीट का परिणाम: सिरमौर में तीन सीट पर कांग्रेस और दो सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है. कांग्रेस ने नाहन, शिलाई और श्री रेणुकाजी (SC) पर कब्जा किया. वहीं बीजेपी ने पच्छाद(SC) और पांवटा साहिब से जीत हासिल की.

सोलन में नहीं खुला बीजेपी का खाता : सोलन की पांच सीटों में से चार सीटों अर्की दून कसौली और सोलन पर कांग्रेस ने कब्जा किया है जबकि नालागढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किशन लाल ठाकुर ने जीत हासिल की.

ऊना की 4 सीटों पर कांग्रेस का राज: ऊना की पांच सीटों में से 4 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. चिंतपूर्णी (SC) से सुदर्शन सिंह, गगरेट से चैतन्य शर्मा, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और कुटलैहड़ से देवेंदर कुमार ने जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना सीट को फतह किया है.

2017 में विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट: 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें गई थी. हिमाचल प्रदेश में 2017 में कुल 5025941 मतदाताओं की संख्या थी. जिसमें से 3798176 लोगों ने वोट किया था. मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय 338 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे और प्रदेश में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जबकि 2022 में कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

पढ़ें- HP Election Result: CM जयराम ठाकुर ने तोड़ा वीरभद्र और धूमल का रिकॉर्ड, सराज सीट से शानदार जीत

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.