शिमला: लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. 13 अप्रैल को नगरोट बगवां के औबीसी भवन में कांग्रेस पार्टी के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी पवन काजल लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेंगे.
शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल शिमला ग्रामीण और अर्की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा शिमला के प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेकने जाएंगे.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर 13 अप्रैल को धर्मपुर और भोरंज विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. रामलाल ठाकुर धर्मपुर के रखोह में 3.30 बजे पब्लिक मीटिंग में मौजूद रहेंगे. शाम 5 बजे भोरंज के अंबरोह और 6 बजे भूक्कड़ में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा करीब 11 बजे द्रंग विधानसभा क्षेत्र के भ्युली स्थित विपासा सदन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इस मौके पर उनके साथ अनेक जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.