शिमला: शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण पर केंद्र सरकार की इंकार के बाद हिमाचल कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है और प्रदेश की जनता को नेशनल हाइवे के नाम पर बेवकूफ बनाने के आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.
बीजेपी चुनावों में वादे करती है और उसे कभी पूरा नहीं करती है. चुनावों के समय बीजेपी ने प्रदेश में 69 हाइवे बनाने के बड़े-बड़े दावे प्रदेश की जनता के साथ किए गए, लेकिन तीन साल में कुछ नहीं हुआ. शिमला मटौर के लिए बनने वाले फोरलेन से भी केंद्र सरकार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं.
प्रदेश सरकार के हवाले करते हुए राठौर ने कहा कि जयराम सरकार खुद इसका निर्माण करें. हिमाचल कहां से इसके लिए पैसा लाएगा. प्रदेश के पास इतने अपने संसाधन ही नहीं है कि वे इसका खुद निर्माण कर सकते है.
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नेशनल हाइवे के नाम पर प्रदेश की जनता से झूठ बोला है और जनता को बेवकूफ बनाया गया, लेकिन अब प्रदेश की जनता बीजेपी को जान चुकी है. आने वाले समय मे जनता इसका जवाब भी देगी और अब प्रदेश की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 69 नेशनल हाइवे बनाने की बात कही थी. शिमला-मटौर फोरलेन बनाने की घोषणा भी की थी और सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन अब इसके निर्माण से केंद्र ने इंकार कर दिया है. ऐसे में अब विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर हो गया है.
पढ़ें: शिमला-मटौर NH के विस्तारीकरण की अधिसूचना रद्द, लोगों ने फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला