रामपुरः पंचायत समिति रामपुर में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है. अध्यक्ष पद कांग्रेस समर्थित आशीष कायथ को 18 में से 10 मत मिले, जबकि बीजेपी समर्थित देशदीप को 8 मत मिले.
रामपुर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत
वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित रूपेश्वर को 9 और कांग्रेस समर्थित को 8 वोट पड़े. एक मत रिजेक्ट कर दिया गया. चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद एसडीम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा
नवनिर्वाचित पंचायत समिति के अध्यक्ष आशीष ने बताया कि दूरदराज गांव के लोगों की समस्याएं हल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा. उपाध्यक्ष रूपेश्वर ने बताया कि रामपुर खंड में समान रुप से विकास करवाने का प्रयास करेंगे. शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों का निर्माण हो इस पर ध्यान देने की बात कही.