शिमला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान का कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को विरोध करने की नसीहत दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हालांकि ये मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और कंगना रनौत के बीच का है. जो अभिनेत्री यदा कदा बयान देती रहती हैं, लेकिन हिमाचल में बीजेपी की सरकार है और उन्हें इस तरह के बयान का विरोध करना चाहिए.
राठौर ने कहा हिमाचल में हालांकि नशे का कारोबार बढ़ा है और कांग्रेस ने इसका विरोध भी किया है और इसके लिए आंदोलन भी किए हैं. जो अभिनेत्री ये बातें कर रही है और नशे को लेकर इतनी ही संजीदा हैं तो उन्हें हिमाचल में भी नशे के खिलाफ लड़ना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की जरूरत है और सरकार को इसके खिलाफ सख्ती से निपटना चाहिए. नशे से आज की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नाम लिए ही कंगता रनौत पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरोप लगाने वाले लोगों के राज्य में गांजा उगता है और हमारे यहां तुलसी उगाई जाती है.