शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रिज मैदान पर पार्टी की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राठौर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के जननायक हम सबके लोकप्रिय नेता, प्रदेश के छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह 8 जुलाई 2021 की सुबह अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर इस दुनियां को अलविदा कह गए.
प्रदेश के नव निर्माण में उनके योगदान को कभी न तो भुलाया जा सकता है और न ही कम आंका जा सकता है. उनके अंतिम संस्कार में उमड़े जन सैलाब से साफ है कि वीरभद्र सिंह कितने लोकप्रिय व जन मानस के नेता थे. उन्होंने कहा कि हमारे बीच से एक ऐसा लोक प्रिय नेता चला गया जो सबके दिलों में वास करता था.
अब हमारे पास उनकी स्मृतियां शेष रह गई हैं. उन स्मृतियों को याद रखना हमारा नैतिक कर्तव्य ही नहीं है बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी भी है. लोकतंत्र में किसी भी राजनितिक दल की सरकारें आती हैं जाती हैं. किसी भी राजनितिक दल के कुछ नेता लोगों के दिलों में अपनी कोई अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जो लोगों के दिलों में बस जाती हैं. वीरभद्र सिंह उसमें से एक है जो लोगों के दिलों में बस गए है.
एक ओर जहां प्रदेश के निर्माण में डॉ. यशवंत सिंह परमार (Dr. Yashwant Singh Parmar) के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं, प्रदेश के नव निर्माण में राजा वीरभद्र सिंह को भी कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.पहाड़ी राज्यों के विकास में आज हिमाचल प्रदेश एक विशेष स्थान रखता है जिसका पूरा श्रेय वीरभद्र सिंह को ही जाता है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की यह इच्छा है कि वीरभद्र सिंह की याद में शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में उनकी स्मृति में कोई स्मारक बनें. अतः प्रदेश कांग्रेस उनकी एक प्रतिमा रिज मैदान में स्थापित करना चाहती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रिज मैदान में कांग्रेस को कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाया जाए जिससे वह अपने जन नायक व आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह की प्रतिमा को स्थापित कर सकें.
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया है कि सरकार किसी बड़े सरकारी संस्थान का नाम वीरभद्र सिंह के नाम पर रखे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, जारी किए हेल्पलाइन नंबर